BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
28-Oct-2024 01:53 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक कलयुगी पिता की काली करतूत सामने आई है। संपत्ति विवाद को लेकर आरोपी पिता ने अपने ही बेटे को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। इसमें दूसरे बेटे और बहू ने उसका साथ दिया। इससे पहले आरोपी ने अवैध संबंध का विरोध करने पर अपनी पत्नी को भी छत से धक्का देकर मार डाला था।
दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड लोहिया कॉलेज के पास की है, जहां मृतक मुकेश कुमार को उसके पिता जगदीश चौधरी ने अपने दूसरे बेटे रत्नेश कुमार के साथ मिलकर संपत्ति के लालच में मार दिया और फिर उसके शव को जला दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं अब कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। लोगों का कहना है कि आखिर एक पिता अपने ही हाथों अपने बेटे का खून कैसे कर सकता है? इस हत्या में पिता ही नहीं मृतक के भाई और भाई की पत्नी भी शामिल हैं। उसका भी नाम पिता के सहयोग करने में आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, संपत्ति के विवाद को लेकर बाप-बेटा में झगड़ा होता रहता था। आज अचानक मामला बिगड़ गया और अपने एक बेटे, उसकी पत्नी और उसकी के साथ मिलकर बाप ने दूसरे बेटे का कत्ल कर दिया और जला भी दिया। मामले में पूछे जाने पर सीटी एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि नगर थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में एक युवक की हत्या की सूचना मिली है। नगर पुलिस की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल से तीन को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है।
इलाके के लोगों का कहना है कि आरोपी पिता जगदीश चौधरी ने पूर्व में अपनी पतोहू से अवैध संबंध बनाने के विरोध करने पर खुद की पत्नी को भी छत से धक्का देकर मार दिया था। पुलिस ने बताया कि केरोसिन तेल डालकर शव को जलाया गया है। मृतक अपने घर में पलंग पर सोया था और बगल से एक केरोसिन तेल का डब्बा भी बरामद हुआ है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।