40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट Sindhu Water Treaty: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! सिंधु जल समझौता को लेकर चल रही शाह की बैठक खत्म; पाक के खिलाफ बड़ा फैसला
03-Nov-2024 05:20 PM
By Ajit Kumar
JEHANABAD: जहानाबाद में बिहार एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने जहानाबाद में टॉप टेन मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधियों में शामिल दो बदमाशों को वैशाली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी रोहन तिवारी और राजा तिवारी हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने 10 अप्रैल 2024 को शहर में 6 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इनकी पहचान हुई थी। जहानाबाद नगर थाना लाने के बाद इनका सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया। पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद इन्हें एसटीएफ की टीम ने जहानाबाद पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जहानाबाद एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि इन अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इनका गिरोह कई अंतरराज्यीय कांड में भी शामिल रहा है। इनके कई अपराध यूपी में भी दर्ज हैं और इनका पूरा परिवार अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि बिहार में इनके छह मामले दर्ज हैं। इससे पहले इनके परिवार के तीन अन्य अपराधियों को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें इनके माता पिता भी हैं, जो फिलहाल अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
एसडीपीओ ने बताया कि ये लोग वैशाली के रहने वाले हैं और उनके परिवार के सभी लोग इस गिरोह में काम करते हैं। यह किसी भी जगह पर दो साल से ज्यादा नहीं टिकते हैं। उनके परिवार की महिलाएं साड़ी बेचने का कारोबार करती हैं और इस दौरान यह रेकी करते हैं कि घर में लूट का अंजाम कैसे दिया जाए। जिस घर में रोजाना पैसों की लेनदेन होती है उन्हें टारगेट करते हैं और इसके बाद ये अपराधी बैंक में रेकी कर उनलोगों पर नजर रखते हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सबसे पहले इनका चेहरा रेकी करते समय हीं सीसीटीवी फुटेज में दिखा था। पुलिस अधिकारियों को जब सबसे पहले इनके अपराधों की सूचना मिली थी तब ये समस्तीपुर में थे लेकिन उसके बाद ये सभी वैशाली आ गए। ये अपराधी किसी भी जगह पर दो साल से ज्यादा नहीं टिकते हैं। पुलिस को भनक लगे इससे पहले वे वहां से अपनी सारी चीज बेचकर दूसरी जगह जाकर अपना काम शुरू कर देते हैं। इस गिरोह का नाम तिवारी गिरोह है और यह बिहार सहित यूपी में भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।