ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

Bihar Crime News: लड़की ने मोबाइल नंबर नहीं दिया तो सनकी युवक ने किया जानलेवा हमला, घर में घुसकर मारा चाकू

Bihar Crime News: लड़की ने मोबाइल नंबर नहीं दिया तो सनकी युवक ने किया जानलेवा हमला, घर में घुसकर मारा चाकू

25-Oct-2024 03:49 PM

By First Bihar

MOTIHARI: मोतिहारी में एक एकतरफा प्यार के चक्कर में एक लड़की की जान खतरे में पड़ गयी। 17 साल की लड़की से एक 23 साल का लड़का एकतरफा प्यार करता था। लड़की इस बात से अनजान थी। एक दिन जब लड़के ने मोबाइल नंबर मांगा तब लड़की ने मोबाइल नंबर देने से इनकार कर दिया। इसी बात से गुस्साएं सनकी युवक ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 


घटना गुरुवार की रात मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के भकुरहिया गांव की है। घटना के संबंध में पीड़िता रानी ने बताया कि 3 महीने पहले तिवारी टोला गांव निवासी 23 वर्षीय दीपक ने स्कूल से आते वक्त उसका मोबाइल नंबर माँगा था, जब नंबर देने से उसने मना कर दिया तब वो जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके कारण वह स्कूल जाना तक छोड़ दी। इसी बीच दीपक मोटर चोरी के आरोप में जेल चला गया। जेल से 4 दिन पहले छूटकर आया और फिर उसके पीछे हाथ धोकर पड़ गया।


 बीती रात जब पीड़िता अपने घर में अकेले खाना बना रही थी तभी आरोपी युवक उसके घर में घुस गया और फिर से उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा। जब फिर से उसने मना किया तो चाक़ू से गले पर वार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक आते तब तक वो फ़रार हो चुका था। जिसके बाद उसे आनन फ़ानन में पताही CHC में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया।


 पीड़िता की माँ ने बताया कि उनकी दो बेटियां ही है। दोनों बीमार रहती हैं। रहने के लिए मात्र दो धूर ज़मीन है। मुढ़ी कचरी बेचकर वो किसी तरह घर  चलाती है। किसी तरह वो बेटी को पढ़ा रही है। बेटी जब हाई स्कूल में पढ़ने जाती है तब दीपक उससे बार-बार मोबाइल नंबर मांगा करता था। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था। जिसकी वजह से 3 महीने पहले ही उसकी पढ़ाई छुड़वा दिये। वह घर पर ही रहती है। गुरुवार की देर शाम बेटी घर में रोटी बना रही थी तभी आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। अब इस बात का भय सता रहा है कि बेटी के बाद हम लोग पर भी हमला ना कर दें। वही डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है। 


चाकू गले में लगी है। ग़नीमत की बात है कि चाक़ू किसी वैसे पार्ट को नहीं काटा जिससे बड़ा नुक़सान हो, लेकिन ब्लड ज़्यादा बहने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गयी है। फिलहाल वो खतरे से बाहर है। पकड़ी दयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि युवक द्वारा चाक़ू मारकर एक लकड़ी को घायल कर दिया गया है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि वो पुलिस की गिरफ्त में अभी नहीं आ पाया है। परिजन काफी डरे सहमें हैं पीड़िता की मां को यह डर सता रहा है कि कही वो उन पर भी ना हमला कर दें। पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग कर रहा है।