ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

Bihar Crime News: क्या यही शराबबंदी है? जमुई से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, धंधेबाज फरार

Bihar Crime News: क्या यही शराबबंदी है? जमुई से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, धंधेबाज फरार

25-Oct-2024 09:31 PM

By First Bihar

JAMUI: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद शराब की बड़ी खेप आए दिन बरामद हो रही है। ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब शराब नहीं जब्त की जाती है और शराब तस्कर भी पकड़े जाते हैं। इस बार बिहार के जमुई जिले से विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है हालांकि शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे। जमुई पुलिस ने कुल 1451 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। लेकिन सवाल यह उठता है कि यदि बिहार में शराबबंदी है तब इतनी बड़ी खेप कैसे मिल रही है। 


झारखंड बॉर्डर से सटे जमुई में झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सघन छापेमारी अभियान जारी है। इसी के तहत खैरा थाना क्षेत्र से विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त की गयी। गुरुवार देर रात मांगोबंदर पुल के पास से 1451 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया। 544.125 लीटर शराब को जब्त किया गया है हालांकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश सुमन ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पांच अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसी अभियान के तहत खैरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई, जहां केंदुआ के पास अवैध शराब की एक बड़ी खेप की सूचना मिली थी।पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन चालक ने भागने का प्रयास किया। 


वाहन ने मांगोबंदर पुल के समीप बने बैरिकेड को टक्कर मार दी, जिसके बाद तस्कर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उसमें सब्जियों के बीच छिपाकर रखी गई 1451 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।एसडीपीओ सतीश सुमन ने आशंका जताई कि यह शराब की खेप त्योहारों को देखते हुए तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। 


पुलिस ने इसे जप्त कर लिया है और फरार तस्करों की तलाश जारी है। इस छापेमारी अभियान में खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शफीकुर रहमान, एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी विद्यारंजन सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शिवनारायण पासवान, नंदकिशोर सिंह, कमलेंद्र सिंह और खैरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ इस प्रकार की और भी कार्रवाइयां करने की योजना बनाई है, जिससे चुनाव के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे।