Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
10-Mar-2023 08:26 PM
By ALOK KUMAR
BETTIAH: पश्चिम चंपारण में लव,सेक्स और धोका का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रक्सौल के युवक ने नरकटियागंज की एक दलित लड़की को पहले एपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे सालों तक अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। लड़की जब गर्भवती हो गई तो उसे छोड़कर फरार हो गया। प्रेमी के धोखे आहत लड़की थाने पहुंची और पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आरोपी समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकारपुर थाने में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हैं तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सोनू अली अपनी बहन के घर दिउलिया में रहता था। साल 2021 में जब पीड़ित लड़की पढ़ने जाती थी तभी सोनू अली ने उसे बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। प्रेम जाल में फंसाने के बाद आरोपी पीड़िता को दिउलिया स्थित अपनी बहन के घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह दुष्कर्म कर रहा था तो आरोपी युवक के बहन का बेटा उसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद आरोपी वीडियो दिखाकर शादी का दबाव बनाने लगा। इस तरह आरोपी ने लगातार दो साल तक उसका यौन शौषण किया। इस बीच आरोपी पीड़िता को एक किराए के मकान में रखकर उसका यौन शौषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो उसको छोड़ कर फरार हो गया।
पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि वह शिकारपुर थाना में शिकायत दर्ज कराने के लिए जा रहा था लेकिन गांव के कुछ लोगों ने पंचायती से मामले को सुलझाने की बात कह उसपर दबाव बनाया तो वह तैयार हो गया। पंचायती में युवक ने शादी कर अपने साथ ले जाने की बात कहीं और वह राजी भी हो गया। लेकिन लड़का दूसरे धर्म का था जिसकी वजह से इसके समाज के लोग नहीं माने। जिसका फायदा आरोपी युवक ने उठाया और पीड़ित लड़की को लेकर किराए के मकान में रहने लगा। इस बीच वह कई बार रक्सौल भी अपने घर ले गया था। जब वह गर्भवती हो गई है तो किराए के मकान में छोड़ कर फरार हो गया है।
2021 में पीड़ित लड़की के पिता ने शिकारपुर थाना में अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत की थी। उस समय उसने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी बोर्ड की परीक्षा देने जा रही थी और गायब हो गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर उसके घरवालों को सौंप दिया था। लेकिन पंचायती के माध्यम से आरोपी युवक उस समय बच गया था और इसने भी लोक लाज की से चुप्पी साध लिया। लेकिन इस बीच आरोपी वीडियो दिखाकर लड़की के साथ संबंध बनाना शुरू किया। वहीं मुहल्ले के लोगों ने भी बताया कि वह शादी करने के नाम पर लडकी को अपने साथ लेकर गया था और संभवतः शादी भी कर लिया था। शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक सोनू अली, उसके भाई इस्राफील अली एंव उसके बहनोई सईप मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।