BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
24-Oct-2020 09:45 PM
By
SHEOHAR : बिहार चुनाव में खून खराबे का दौर शुरू हो गया है. शिवहर में आज सरेशाम जनता दल सेक्यूलर के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया. श्रीनारायण सिंह आरजेडी के नेता थे लेकिन चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर दूसरी पार्टी का दामन थाम मैदान में उतर गये थे. उन पर कई संगीन आपराधिक मामले भी दर्ज थे. अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी जिसमें श्रीनारायण सिंह के साथ उनके एक और समर्थक की मौत हो गयी है. दो और व्यक्ति बुरी तरह घायल बताया जा रहा है.
घटना के संबंध में मिल रही जानकारी के मुताबिक शिवहर से जदसे प्रत्याशी श्री नारायण सिंह जनसंपर्क अभियान में निकले हुए. शनिवार की देऱ शाम पूरनहिया थाना क्षेत्र के हथसार गांव में वे लोगों से मिल रहे थे. तभी अपराधियों ने उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने श्रीनारायण सिंह को पूरी तरह गोलियों से छलनी कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. अपराधियों ने श्रीनारायण सिंह के साथ साथ उनके तीन समर्थकों को भी गोलियां मारी गयी. गोली से घायल एक समर्थक की इलाज के लिए ले जाते वक्त मौत हो गयी.
इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो अन्य की स्थिति बेहद नाजुक बतायी जा रही है. शिवहर पुलिस ने अभी एक मौत की पुष्टि की है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किये जाने की भी बात कही है. हालांकि खबर ये मिल रही है कि स्थानीय लोगों ने दो अपराधियों को पिस्टल के साथ दबोचा और उनकी जमकर पिटाई करने बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. पुरनहिया पुलिस ने दोनों बदमाश को इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में आक्रोश है. वारदात को चुनावी साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है.
आरजेडी से जेडीएस में शामिल हुए थे श्रीनारायण सिंह
शिवहर ही नहीं बल्कि सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर के कई इलाकों के आतंक माने जाने वाला श्रीनारायण सिंह पहले आरजेडी के नेता हुआ करते थे.वे आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष थे. चुनाव में टिकट नहीं मिला तो जेडीएस में शामिल होकर उसके टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.
पुलिस के मुताबिक श्रीनारायण सिंह पर हत्या, लूट समेत कई संगीन अपराध के एक दर्जन मामले चल रहे थे. लेकिन फिलहाल कोर्ट से बेल मिला हुआ था लिहाजा श्रीनारायण जेल से बाहर था.
इस हत्याकांड के बाद शिवहर और आसपास के इलाके में फिर से खून खराबे का दौर शुरू होने की आशंका बढ़ गयी है. शिवहर में एक बार फिर गैंगवार शुरू हो सकता है.