बिहार में तेज रफ्तार का कहर: बेतिया, रोहतास और बेगूसराय में सड़क हादसे, दो की मौत, आठ घायल IIT पटना में बनेगा फायर टेस्टिंग और ट्रेनिंग सेंटर, भवन निर्माण विभाग और आईआईटी के बीच हुआ समझौता PATNA: महिलाओं में बढ़ते एंडोमेट्रियल कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव Bihar News: पटना में बनेगा फायर टेस्टिंग और ट्रेनिंग सेंटर, भवन निर्माण विभाग और IIT के बीच हुआ करार Bihar News: पटना में बनेगा फायर टेस्टिंग और ट्रेनिंग सेंटर, भवन निर्माण विभाग और IIT के बीच हुआ करार Bihar Transfer Posting: परिवहन विभाग में चार ADTO का तबादला, 4 में एक को दो जिलों का मिला जिम्मा SUPAUL: VIP नेता संजीव मिश्रा ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, खेल को जीवन का हिस्सा बनाने का दिया संदेश UP News: योगी सरकार ने बदल दिए पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, अब इस नाम से जाने जाएंगे UP News: योगी सरकार ने बदल दिए पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, अब इस नाम से जाने जाएंगे Bihar News: बिहार की इस नदी पर 9 करोड़ की लागत से बनेगा स्थायी पुल, यूपी से बढ़ जाएगी कनेक्टिविटी
13-Jun-2021 10:30 AM
By
GAYA: मामूली बात को लेकर लोग किसी की जान तक लेने को तैयार हो जाते है। ताजा मामला गया के मुफ्फसिल थान क्षेत्र में सामने आया है जहां मोबाइल लॉक खोलने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के पिता को घंटों बंधक बना लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के पिता को छुड़ाया और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
आखिर क्या था पूरा मामला
गया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रसलपुर हाई स्कूल के पास बुद्धगेरी बाजार में मृतक संजय बिंद के भाई का मोबाइल शॉप है। जहां एक स्थानीय युवक शंभू अपनी मोबाइल लेकर पहुंचता है और मोबाइल का लॉक खोलने की बात कहता था। लेकिन दुकान का मालिक बिना रसीद दिखाए मोबाइल का लॉक खोलने को तैयार नहीं होता है। जो नागवार गुजरता है जिसके बाद दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी जाती है। धमकी देते हुए आरोपी दुकान से निकल जाता है। फिर अगले दिन शंभू अपने साथियों के साथ लखनपुर स्थित मोबाइल दुकानदार के घर पर पहुंचता है। पहले तो वह मोबाइल दुकानदार की खोजबीन करता है। इसी बीच मोबाइल दुकानदार का भाई संजय विवाद को सुलझाने का प्रयास करता रहा लेकिन शंभू उसकी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ और चाकू घोंपकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस दौरान आरोपी शंभू ने अपनी बाइक वही छोड़ दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। 30 वर्षीय संजय बिंद की हत्या से गुस्साएं परिजनों ने बाइक लेने पहुंचे आरोपी शंभू के पिता को बंधक बना लिया।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन इस दौरान वह बाइक ले जाना भूल गया। बाइक लेने जब आरोपी के पिता मृतक के घर पर पहुंचे तब आक्रोशित परिजनों ने उन्हें बंधक घंटों बंधक बनाए रखा। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। वही इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पिता को भी छुड़ाया। इस मामले में आरोपी शंभू और उसके दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने आरोपी की बाइक को जब्त कर पिता को हिरासत में लिया। एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी का पता चल गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मोबाइल को लेकर झगड़ा पुराना था।