BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
02-May-2022 11:52 AM
By
MUZAFFARPUR : खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक अनियंत्रित कार ने 20 लोगों को रौंद डाला। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना सरैया थाना क्षेत्र के बखरा-वैशाली रोड की है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग नेवतन पूजन के लिए जा रहे थे इसी दौरान कार चालक ने उन्हें रौंद डाला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में कार चालक समेत दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
जानकारी के मुताबिक सरैया के उफरौल निवासी सुधीर ठाकुर के घर बसावन भुइयां की पूजा होनेवाली थी। रविवार की रात नेवतन के लिए गांव के लोग भगत के साथ भजन-कीर्तन करते हुए गांव की सीमा पर जा रहे थे। इसी दौरान वैशाली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गई। जबतक लोग कुछ समझ पाते कार सभी को रौंदते हुए गड्ढे में पलट गई।
घटना से गुस्साए लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों का आरोप था कि कार चालक शराब के नशे में धुत था। हालांकि पुलिस ने शराब की बात से इनकार करते हुए ड्राइवर के नींद में होने की बात कही है। हादसे में पूजा कराने वाली टीम के सभी सदस्यों के साथ करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने सभी घायलों का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।