Bihar News: शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम Bihar News: बिहार में अब रेरा को भेजनी होगी भवन निर्माण के नक्शे की कॉपी, सरकार ने सभी नगर निकायों को जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में अब रेरा को भेजनी होगी भवन निर्माण के नक्शे की कॉपी, सरकार ने सभी नगर निकायों को जारी किया आदेश Vaishno Devi Yatra: फिर से शुरू होगी वैष्णो देवी की यात्रा, सामने आ गई तारीख; रखना होगा इन बातों का ख्याल Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जजों और वकीलों को बाहर निकाला गया Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जजों और वकीलों को बाहर निकाला गया BIHAR NEWS : परिवहन विभाग के मैप से गायब हुआ बिहार का यह जिला, इसके अलावा हुआ यह खेल ; मचा हंगामा Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्र पर इस बार 10 दिन का विशेष संयोग, जानें... तिथियां और महत्व BIHAR ELECTION : BJP की बड़ी बैठक पटना में, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति तय करने पर जोर; सीट बंटवारे पर भी होगा फैसला Bihar Politics: 'राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हो फ्रॉडिज्म का केस' गिरिराज सिंह ने क्यों की यह मांग?
15-Aug-2021 09:21 AM
By
BHOJPUR : बिहार में पहले लोग कोरोना की मार से परेशान थे लेकिन अब बाढ़ से हालात खराब हो चुके हैं. भोजपुर जिले गंगा नदी विकराल रूप ले चुकी है. कई रिहायशी इलाके डूब चुके हैं. इतना ही नहीं केवल भोजपुर जिले में शनिवार को बाढ़ के पानी में 9 लोगों के डूबने की खबर सामने आई जिनमें से अबतक 6 लोगों की डेड बॉडी मिल चुकी है. हालांकि ये घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों की हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 9 लोगों के डूबने की खबर से जिले में कोहराम मचा हुआ है.
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरां गांव से आई जहां फोर लेन के समीप फैले बाढ़ के पानी में दो किशोर अपनी बाइक को धो रहें थे तभी दोनों किशोर का अचानक संतुलन बिगड़ गया और दोनों लड़के गहरे पानी में डूब गए. दोनों को डूबता देख ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वो बच नहीं पाए. दोनों मृतक शोभी डुमरां गांव निवासी 14 वर्षीय अजय कुमार और 10 वर्षीय शक्ति कुमार बताए जा रहे हैं.
इधर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ही भकुरा गांव में भी एक 35 वर्षीय युवक की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई है. मृतक भकुरा गांव निवासी उमेश राम बताया जा रहा है. वह मवेशी का चारा लेने के लिए बधार में गया हुआ था. यहां उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में गिरने के चलते अपनी जान गंवा बैठा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में बाढ़ के पानी मे डूबने से पांच वर्षीय एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृतका गौरी कुमारी कारीसाथ निवासी संतोष राम की पुत्री थी.गौरी कुमारी अपने मां के साथ शौच के लिए बधार में जा रही थी. इस दौरान वह बाढ़ के पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी और उसकी डूबने से मौत हो गई.
आरा के शहरी इलाका यदुवंशी नगर में एक 7 वर्षीय बालक की बाढ़ में डूब जाने से मौत हो गई. मृतक वीर बहादुर प्रसाद का पुत्र मोहित कुमार बताया जा रहा है. वहीं, बड़हरा प्रखंड के महुदही गांव में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत पानी में डूबने से हुई जबकि वहीं ठीक पास के गांव सबलपुर और बभन गांवा में भी दो युवकों की बाढ़ के पानी में डूबने की खबर आई. स्थानीय गोताखोर बाढ़ के पानी में डूबे युवकों की काफी खोजबीन भी की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया.
इसके अलावा शाहपुर थाना क्षेत्र सेमरिया ओझा पट्टी गांव में नदी में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक सेमरिया ओझा पट्टी गांव निवासी समहुत राम का 32 वर्षीय पुत्र राजू प्रसाद है. मृतक के परिजन ने बताया कि उनके घर से कुछ दूरी पर उनका एक दूसरा घर है. उसी घर से वो खाना लेकर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में पुल से गुजरके समय वह बाढ़ के पानी में गिर पड़ा और नदी में डूब गया.