ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में बनेगी मोकामा-मुंगेर चार लेन सड़क, रेल नेटवर्क का भी होगा विस्तार BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा

भाइयों के साथ मिलकर CISF जवान ने करवायी पत्नी की हत्या, एक लाख बीस हजार रुपये में शूटरों से किया था सौदा

भाइयों के साथ मिलकर CISF जवान ने करवायी पत्नी की हत्या, एक लाख बीस हजार रुपये में शूटरों से किया था सौदा

17-Nov-2021 12:52 PM

By

MUNGER: मुंगेर पुलिस ने दीपिका शर्मा हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। मृतका का पति जो सीआईएसएफ का जवान है उसी ने पत्नी की हत्या की सुपारी दी थी। इस प्लान में भाइयों ने ही उसका साथ दिया था। घटना के 36 घंटे में मुंगेर पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने के आरोपी पति सहित पांच हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 


गिरफ्तार हत्यारों में मृतका का पति रवि कुमार, मृतका का देवर छोटू शर्मा उर्फ आकाश शर्मा, रवि का फुफेरा भाई सुमित कुमार, शूटर गौतम कुमार और संजीव कुमार शामिल है। वही एक आरोपी पतलू फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार पांचों आरोपियों के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है।  


मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह दीपिका शर्मा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतका के भाई भानू ने कासिम बाजार थाने में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया था। पुलिसिया जांच में मृतका के परिजनों की संलिप्तता की बात सामने आई। जब पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल निकाला तब शक यकीन में तब्दिल हो गया। 


घटना के दिन मृतका का देवर छोटू और सुमित घर पर ही था। कॉल डिटेल में पता चला कि शूटर गौतम कुमार, संजीव कुमार और पतलू से इनकी बातचीत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों के घर में छापेमारी की और गौतम और संजीव को धर दबोचा। हालांकि घर पर पतलू नहीं था जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जब गिरफ्तार गौतम से पुलिस ने पूछताछ की तब इस हत्याकांड में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। 


कोतवाली थाना क्षेत्र के शामपुर निवासी शूटर गौतम ने पुलिस को बताया कि सुमित मृतका के पति का फुफेरा भाई है जिसने फोन कर बताया था कि उसका भाई रवि सीआइएसएफ धनबाद में कार्यरत है। वह अपनी पत्नी की हत्या करवाना चाहता है। जिसके बाद एक लाख बीस हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। सुमित ने ही अपने मेमेरे भाई रवि से फोन पर बात कराया था और एडवांस के रूप में बीस हजार रुपये भी दिए थे।


 जिसके बाद उसने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को अब पतलू की तलाश है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। सीआईएसएफ जवान द्वारा सुपारी किलरों से पत्नी की हत्या कराए जाने की बात सामने आने से इलाके के लोग भी सकते में है। लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल गिरफ्तार हत्यारों से पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। सभी से पूछताछ जारी है।