लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद
07-May-2021 10:25 AM
By Shushil
BHAGALPUR: कोरोना मरीज की मौत के नाम पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में हॉस्पिटल के मैनेजर और दलाल को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक दलाल मौके से फरार हो गया। भागलपुर के बरारी स्थित पल्स हॉस्पिटल में मर चुके कोरोना मरीज के नाम पर रेमडेसिविर का इंजेक्शन लेने पहुंचे दलाल को गिरफ्तार किया गया। ड्रग विभाग व कोतवाली पुलिस ने हॉस्पिटल में छापेमारी की। हॉस्पिटल मैनेजर ने पूछताछ के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की बात स्वीकारी।
हॉस्पिटल के मैनेजर ने बताया कि उसने ही पिंटू ठाकुर को रेमडेसिविर लेने के लिए भेजा था। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य दलाल अब भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एएसपी पूरन झा ने बताया कि एक व्यक्ति मृत के नाम की पर्ची पर इंजेक्शन ले रहा था। पूछताछ में उसने इसमें पल्स के स्टाफ की संलिप्तता की बात कही। मौत के बाद रेमडेसिविर का उठाव करना गैरकानूनी है। जांच में प्रथम दृष्ट्या गिरफ्तार पिंटू ठाकुर व पल्स हॉस्पिटल के मैनेजर राहुल राज व एक अन्य दलाल आलम की संलिप्तता मिली है। पल्स हॉस्पिटल के मैनेजर राहुल राज द्वारा दलाल को भेजे जाने की बात स्वीकार करने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
दरअसल बरारी थाना क्षेत्र स्थित पल्स हॉस्पिटल में बाँका निवासी कोरोना संक्रमित एक शख्स की इलाज चल रहा था।अस्पताल मैनेजर ने उस मरीज के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रेमडेसीवीर के लिए अप्लाई किया था। इस बीच गुरुवार शाम 3 बजे बाँका के मरीज की मौत हो गयी। इधर राज्य सरकार के पोर्टल से मंजूरी मिलने के बाद राहुल राज ने दलाल पिंटू को इंजेक्शन लेने के लिए अधिकृत मुकुल ट्रेडर्स भेजा।
जब मुकुल ट्रेडर्स के व्यवस्थापक को पिंटू पर शक हुआ तो उसने ड्रग विभाग व कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पिंटू को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर पूछताछ करने लगी। पूछताछ में उसने अपनी गलती कबूली और पल्स अस्पताल के मैनेजर राहुल के बारे में पुलिस को बताया जिसके बाद सिटी एएसपी पूरण झा के नेतृत्व में ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद, बरारी व कोतवाली थाना पुलिस पल्स अस्पताल पहुँची और मैनेजर को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना ले आयी। देर रात पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है।
ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद ने बताया कि रेमडेसीवीर की कालाबाजारी होती कि इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये मृत व्यक्ति के नाम पर इंजेक्शन लेकर बाजार में ऊंची कीमतों पर बेचने वाले थे इससे पहले इन दोनों को कर लिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पल्स अस्पताल में कोरोना के मरीज भर्ती हैं इसलिए फिलहाल अस्पताल को सील नही किया गया है।