Bihar News: बिहार के 9 मेगा पुलों पर जल्द ही फर्राटा भरेंगी गाडियां, इन जिलों के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा India Pakistan tension: "भारत से मुकाबले के लिए सुंदर महिलाओं को पब भेजो" पाकिस्तानी पत्रकार का विवादित बयान.. देश-विदेश में मचा बवाल BIHAR: मुंगेर में एक साथ 4 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 हथियार तस्कर को पुलिस ने दबोचा India Pakistan Tension: "दुश्मन के गले में भारत ने लंबी रस्सी डाल दी है": अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति, अब तिल-तिल ख़त्म होगा पाकिस्तान Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Bihar News: सांप ने डसा तो गमछे से पकड़ लिया, बोतल में बंद कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा युवक Hate Crime: रुद्राक्ष माला और शिवाजी महाराज का टैटू देख महिला वकील पर चाकू से हमला, चार गिरफ्तार Bihar News: टूरिज्म का हब बनेगा बिहार का यह शहर, देश-विदेश से पहुंचेंगे पर्यटक; जानिए.. पूरा प्लान Vinay Narwal wife Himanshi Narwal: शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है ट्रोलिंग? महिला आयोग ने लिया एक्शन Bihar Crime News: बिहार में मुखिया की दबंगई, घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट; विरोध करने पर महिलाओं से की छेड़खानी
07-May-2021 10:25 AM
By Shushil
BHAGALPUR: कोरोना मरीज की मौत के नाम पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में हॉस्पिटल के मैनेजर और दलाल को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक दलाल मौके से फरार हो गया। भागलपुर के बरारी स्थित पल्स हॉस्पिटल में मर चुके कोरोना मरीज के नाम पर रेमडेसिविर का इंजेक्शन लेने पहुंचे दलाल को गिरफ्तार किया गया। ड्रग विभाग व कोतवाली पुलिस ने हॉस्पिटल में छापेमारी की। हॉस्पिटल मैनेजर ने पूछताछ के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की बात स्वीकारी।
हॉस्पिटल के मैनेजर ने बताया कि उसने ही पिंटू ठाकुर को रेमडेसिविर लेने के लिए भेजा था। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य दलाल अब भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एएसपी पूरन झा ने बताया कि एक व्यक्ति मृत के नाम की पर्ची पर इंजेक्शन ले रहा था। पूछताछ में उसने इसमें पल्स के स्टाफ की संलिप्तता की बात कही। मौत के बाद रेमडेसिविर का उठाव करना गैरकानूनी है। जांच में प्रथम दृष्ट्या गिरफ्तार पिंटू ठाकुर व पल्स हॉस्पिटल के मैनेजर राहुल राज व एक अन्य दलाल आलम की संलिप्तता मिली है। पल्स हॉस्पिटल के मैनेजर राहुल राज द्वारा दलाल को भेजे जाने की बात स्वीकार करने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
दरअसल बरारी थाना क्षेत्र स्थित पल्स हॉस्पिटल में बाँका निवासी कोरोना संक्रमित एक शख्स की इलाज चल रहा था।अस्पताल मैनेजर ने उस मरीज के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रेमडेसीवीर के लिए अप्लाई किया था। इस बीच गुरुवार शाम 3 बजे बाँका के मरीज की मौत हो गयी। इधर राज्य सरकार के पोर्टल से मंजूरी मिलने के बाद राहुल राज ने दलाल पिंटू को इंजेक्शन लेने के लिए अधिकृत मुकुल ट्रेडर्स भेजा।
जब मुकुल ट्रेडर्स के व्यवस्थापक को पिंटू पर शक हुआ तो उसने ड्रग विभाग व कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पिंटू को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर पूछताछ करने लगी। पूछताछ में उसने अपनी गलती कबूली और पल्स अस्पताल के मैनेजर राहुल के बारे में पुलिस को बताया जिसके बाद सिटी एएसपी पूरण झा के नेतृत्व में ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद, बरारी व कोतवाली थाना पुलिस पल्स अस्पताल पहुँची और मैनेजर को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना ले आयी। देर रात पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किया है।
ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद ने बताया कि रेमडेसीवीर की कालाबाजारी होती कि इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये मृत व्यक्ति के नाम पर इंजेक्शन लेकर बाजार में ऊंची कीमतों पर बेचने वाले थे इससे पहले इन दोनों को कर लिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पल्स अस्पताल में कोरोना के मरीज भर्ती हैं इसलिए फिलहाल अस्पताल को सील नही किया गया है।