ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

बेऊर जेल से मांगी जा रही रंगदारी, केसर इंटरप्राइजेज के मालिक से मांगे 25 हजार रुपए

बेऊर जेल से मांगी जा रही रंगदारी, केसर इंटरप्राइजेज के मालिक से मांगे 25 हजार रुपए

12-Jun-2022 09:59 AM

By

PATNA: बिहार के हाइ प्रोफाइल बेउर जेल से फोन कर पटना के चूड़ी मार्केट व्यवसायी सुनील कुमार से रंगदारी मांगने के बाद वसूली करने गए एक और आरोपित को कदमकुआं थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजेश गोलीकांड और शराब तस्करी मामले में पहले भी जेल जा चुका है। शुक्रवार दोपहर एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने राजेश से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान राजेश ने शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। वहीं, रंगदारी वसूलने वाले आरोपित राहुल की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


उसकी पहचान मछुआटोली निवासी राजेश सहनी के रूप में की गई है। बेउर जेल में बंद हत्याकांड के आरोपित भवानी तिवारी ने फोन कर चूड़ी मार्केट स्थित केसर इंटरप्राइजेज के मालिक सुनील कुमार से 25 हजार रुपये महीना रंगदारी के रूप में मांगी। जब उन्होंने रंगदारी देने से इंकार किया तो बीते 6 जून को राजेश सहनी, दीपक उर्फ चमरू राय और राहुल रकम वसूली करने गए थे। तब भवानी ने दीपक को काल कर व्यवसायी को जान से मरने की धमकी दी थी। अगले दिन व्यवसायी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद बेउर जेल के अंदर भवानी के वार्ड में खोजबीन की गई, जिसके बाद वारदात में प्रयुक्त मोबाइल जब्त किया। साथ ही दीपक उर्फ चमरू राय को भी गिरफ्तार कर लिया है। 


भवानी को रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ 

वहीं, राजेश की गिरफ्तारी होने के बाद अब तीसरे आरोपित राहुल की खोजबीन की जा रही है। बताया जाता है की वह भवानी के गिरोह में हाल ही में शामिल हुआ है। राजेश और चमरू उसी की बाइक से रंगदारी वसूलने गए थे। एसएसपी ने बताया कि भवानी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को मिली उसकी आडियो क्लिप में वह कह रहा है कि उसे ढाई लाख रुपये रंगदारी मिलती है। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि अब तब उसने कितने व्यवसायियों से रंगदारी मांग चूका है। और उसके गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं। वहीं, उसके साथ जेल में बंद राहुल का नाम भी जांच के बाद प्राथमिकी में शामिल कर लिया गया है।