BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
25-Nov-2024 10:18 PM
By First Bihar
BETTIAH: खबर बेतिया से है जहां दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के माई स्थान की है जहां रविवार की देर शाम अपराधियों ने दो युवकों को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
घटना में चनपटिया के पुरैना बाजार वार्ड संख्या-6 निवासी सुजीत कुमार (20) की मौत सीएचसी में इलाज के दौरान हो गई। वही उसके चचेरे भाई साहिल कुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने साहिल को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मृत सुजीत व घायल साहिल के पेट पर धारदार हथियार के जख्म मिले हैं। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक पुरैना बाजार के दिनेश कुमार सोनी के पुत्र हैं। वही घायल सुभाष सोनी उर्फ चंचल सोनी का पुत्र है। दोनों को घायल अवस्था में पूर्वी माई मंदिर के समीप सड़क किनारे देख राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।
परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को चनपटिया के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। वही घायल साहिल को एंबुलेंस की मदद से जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
इधर, मृत सुजीत कुमार के पिता दिनेश कुमार सोनी ने बताया कि सुजीत दिल्ली में रहकर जींस की फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह छठ पूजा में घर आया था। रविवार की शाम 4:30 बजे तक वह घर पर ही था। उसके बाद कैसे उसकी हत्या हुई उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। गांव के लोगों ने दोनों को सड़क किनारे खून से लतपथ देख इसकी सूचना दी थी।
वही घायल साहिल के बड़े भाई राहुल कुमार ने बताया कि उसका भाई बेतिया में रहकर बस स्टैंड में इंचार्जी का काम करता है। रविवार को भी वह बेतिया गया था। जहां घर आने के क्रम में रास्ते में ही अज्ञात अपराधियों ने उसे धारदार हथियार से मारकर लहूलुहान कर दिया। उन्हें भी घटना की सूचना राहगिरो ने ही दी थी। दोनों के परिवार वालों ने किसी से दुश्मनी की बात नहीं बताई है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट