मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी
06-Jun-2024 08:19 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में पटना के फुलवारी के आलमपुर गांव में प्रॉपर्टी डीलर विकास कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। यहां एक युवक का शव उसके घर से एक किलोमीटर दूर ढिबरा के इस्मालइपुर बधार में मिला है। यह युवक उप प्रमुख संजीत कुमार का रिश्तेदार बताया जाता है।
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये हैं। वहीं, हत्या करने के बाद बिना नंबर की बाइक से भाग रहे तीन शूटर हथियार के साथ गर्दनीबाग थाना इलाके के अनीसाबाद से पकडे गए हैं। हालांकि उस वक्त गर्दनीबाग पुलिस को यह नहीं पता था कि तीनों अपराधी किसी की हत्या करके भाग रहे थे। लेकिन जब फुलवारी पुलिस को यह पता चला कि हत्यारे गर्दनीबाग में पकडे गए हैं तो सीसीटीवी से मिलान कर उनकी पहचान कर ली गई है।
इसके साथ ही पकड़े गये शूटरों में मनेर के छितनावा गांव निवासी प्रियांश राज सिंह और छोटू कुमार शामिल हैं। तीसरा अभिषेक पटेल पुनपुन थाना इलाके के बेला बराह गांव का रहने वाला है। अभिषेक फुलवारी के नयन चक स्थित नाना के घर पर रहता है। तीनों के पास से एक लोडेड कट्टा, एक पिस्टल, गोली और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। वहीं साजिश रचने के आरोप में मनेर निवासी सनोज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इन सभी अपराधियों ने कॉल करके विकास को बुलाया था। विकास के चाचा सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे किसी का फोन आने पर विकास बाइक से निकला था। देर होने पर पत्नी रिषु ने उसे कॉल किया। विकास ने कहा कि वह नयनचक के पास है। रात 10 बजे दोबारा कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परेशान परिजन पूरी रात उसे खोजते रहे। लेकिन विकास का कुछ पता नहीं चलने पर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई। तड़के जब कुछ लोग टहलने निकले तो ढिबरा के इस्मालइपुर पाइप पर विकास की बाइक दिखी। आगे बढ़ने पर खून से लथपथ विकास का शव भी पड़ा था। इसके बाद लोगों ने विकास के परिजनों को इसकी खबर दी।
उधर, विकास के पिता मनोज राय का आरोप है कि नयनचक के सूरज ने उनके बेटे से जमीन के नाम पर दस लाख रुपये लिये थे। रुपये लेने के बाद भी जमीन नहीं दी गई। कुछ माह पूर्व सूरज एक मामले में बेऊर जेल चला गया। उसी ने पैसों का गबन करने की नीयत से अपने मौसेरे भाई सनोज के जरिये विकास की हत्या करवा दी है। घटना के दिन सनोज ने ही जमीन दिखाने के नाम पर विकास को अपने पास बुलाया था।