BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
12-Oct-2024 11:26 AM
By First Bihar
बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला रोहतास से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में तांडव का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के डेहरी के आकोढीगोला थाना क्षेत्र के चांदी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतक पूर्व बीडीसी मेंबर हरेलाल राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया।
बताया जाता है कि जब अपने बगीचे से घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें डेहरी के जमुहार स्थित मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान ही हरे लाल राय की मौत हो गई। वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश बताई जाती है।
वहीं, मृतक के पुत्र बजरंगी कुमार का कहना है कि किसी ने उनके पिता के साथ दुश्मनी निकाली है। उनके पिता 2011 से लेकर 2015 तक पंचायत समिति सदस्य थे। पिछले दो बार हुए पंचायत में वे चुनाव हार रहे थे।
इधर, इस घटना के संबंध में रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि वारदात के वक्त हरे लाल राय के साथ परिवार की कुछ महिला सदस्य भी थी और इस दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। कई सूत्र चिन्हित किए गए हैं तथा जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। मामले का आवेदन कर दिया जाएगा।
बता दे की दशहरा के मौके पर हुए इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। अकोढीगोला के चांदी में हरेलाल राय पिता शिव पर्सन चौधरी काफी लोकप्रिय थे। उनकी हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति भी है।