Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
30-Jan-2023 10:51 AM
By First Bihar
BEGUSARAI: बिहार में चोरी- डकैती, हत्या जैसे अपराध कि घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार अपराधियों ने लुट की घटना को अंजाम दिया है। आधी रात को डकैतों ने एक स्वर्ण व्यवसाई के दुकान को अपना शिकार बनाया। डैकतों के आवाज से जब घर वालों की नीन्द खुली तो, डकैतों ने उन पर हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें घर के कई परिजन घायल हो गए।
आधी रात को घर में घुसे चोर
बता दें यह घटना बेगूसराय में थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। रविवार की रात करीब दो बजे लगभग आधा दर्जन की संख्या में डकैत एक दुकान में दाखिल हुए, और डकैती के घटना को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं डकैतों ने दुकानदार के घर में भी घुसकर डकैती करने का प्रयास किया। शोर के कारण घर वालों की नीन्द खुली तो डकैतों ने घर के चार सदस्यों को पीट- पीट कर जख्मी कर दिया। आपको बता दें कि फिलहाल पूरे मामला की जांच पुलिस कर रही है।
80000 नगद, चांदी के बर्तन चुराए
बताया जा रहा है कि रात के करीब 2:00 बजे आधा दर्जनों की संख्या में डकैत दुकान के अंदर दाखिल हुए थे जिसके बाद गल्ला में रखे 80000 नगद चांदी के बर्तन सहित कई समानों की चोरी की। दुकान में आवाज सुनकर जैसे ही घर के लोग जगे डकैतों ने उन पर हमला शुरू कर दिया । इस हमले में रमन चौधरी, प्रेम चौधरी और बजरंग चौधरी का सर फट गया और गंभीर रूप से जख्मी है। वही सोनू चौधरी के पेट से गोली छूकर निकल गई । मौके पर घटना की सूचना पाकर मंझौल डीएसपी मंझौल थानेदार चेरिया बरियारपुर थानेदार दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। जहां दुकान के बाहर गली से एक पोटली बरामद हुआ है जिसमें चांदी बरामद किया गया है। वहीं घटनास्थल से एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस ने दुकान के भीतर किसी भी शख्स को जाने से मना कर दिया है।। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है। पुलिस इस पूरे मामले के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा ले सकती है। वहीं पुलिस दुकान और उसके अगल-बगल के दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगालने में भी जुटी हुई है।