Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Job Fraud: नौकरी का झासा देकर बेरोजगार युवाओं से फर्जी कंपनी ने की ठगी, पुलिस ने गिरोह को दबोचा PM Modi Visit in Bihar: पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ान, पीएम मोदी कल देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात BPSC Exam 2025: BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, करंट अफेयर्स ने बढ़ाई मुश्किलें Bihar News: नेपाल के विरोध प्रदर्शन का बिहार पर गहरा असर, इस शहर को सबसे अधिक नुकसान प्रति घंटे इतने KM की रफ़्तार से चलेगी Patna Metro, शुरुआत में वॉकी-टॉकी के जरिए ही होगा संचालन Bihar News: तेजस्वी यादव ने GMCH की बदहाली पर सरकार को घेरा, रिपोर्टर बनकर अस्पताल की दिखाई हकीकत Bihar News: बिहार के कॉलेज में चोरी करता एक शख्स धराया, 4 पंखों के साथ 2 चोर फरार होने में कामयाब.. Bihar Crime News: 11 लोगों ने मिलकर किया प्रेमी युगल की हत्या, CCTV फुटेज में सच्चाई उजागर
06-Jun-2023 10:20 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इस दौरान एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दिल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। इस मारपीट में दोनों पक्ष के भी कई लोग घायल हुए है।
घटना नगर थाना के सौ मीटर पर सदर अस्पताल चौक के पास की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है ।बताया जाता है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव के रहने वाले पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता संजीव सिंह और फुलेना सिंह के बीच नगर थाना के सदर अस्पताल चौक के पास 16 धुर में बने मकान पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि जमीन विवाद को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है।
एक पक्ष संजीव सिंह का आरोप है कि दर्जनों के संख्या लोग उनके दूकान में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने लगे हैं। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि संजीव सिंह के पक्ष लोगों ने हमला कर मारपीट की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया इसी बीच दोबारा दोनों पक्षों के विवाद हो गया और बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिस पर भी हमला कर दिया। हमला करने के बाद दोनों पक्षों से आधे दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।हालांकि आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से पुलिस के बीच हाथापाई को रही है देखते देखते दुकान के अंदर घुसकर एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया और इसी क्रम में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है।।
एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने पहुंच कर दोनों तरफ से लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी अमित कुमार और मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।एसपी ने बताया कि लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन करने को लेकर जांच की जा रही है। मकान डिस्ट्रीब्यूट को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है । लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गई या अवैध हथियार से इसकी भी जांच की जा रही है।
एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शाम 5:00 एक निजी किलनिक के बगल में एक किराना दुकान है, जो दो पक्षों के बीच लड़ाई हो रही थी । पुलिस टीम को सूचना मिलते ही वहां 5 मिनट में पहुंची है। प्रथम दृष्टया पूरा मामला दोहरी जमाबंदी का प्रतीत होता है। और पूर्व से विवादित रहा है इसको लेकर आज दोनों पक्षों में लड़ाई हुई है मारपीट के क्रम में द्वितीय पक्ष के द्वारा उनके पास जो लाइसेंसी हथियार है उनसे फायरिंग की बात सामने आई है जो भी सूचना मिली है सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे है।
जांच के बाद जो भी उसका परिणाम होगा उसके हिसाब से अग्रसर कार्रवाई और कार्रवाई की जाएगी। अभी दोनों पक्षों को जो भी मारपीट में शामिल थे दोनों पक्षों को थाना लगाया गया, दोनों पक्षों की ओर से आवेदन लिया जा रहा है। उनका लाइसेंसी हथियार है उसका जांच किया जा रहा है जो भी बातें सामने आई है उस हिसाब से कार्रवाई होगी इस मारपीट में एक एएसआई और 2 सिपाही जख्मी है। जख्मी का कारण बताया जा रहा है कि जो दुकान के अंदर शीशा लगा हुआ उससे से घायल हुआ है या फिर छत पर फायरिंग की गई है वह वापस होकर लगी है। फिलहाल दोनों पक्षों से एक पक्ष से 5 लोग द्वितीय पक्ष से 5 लोग यानी 10 से 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ किया जा रहा है।