लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद
06-Apr-2021 07:51 AM
By
BEGUSARAI : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने मंडल कारा के सरकारी एंबुलेंस चालक के दोनों हाथ का नस काट और गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनीफैल गई है.
घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित एनएच 31 के की है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर वार्ड नंबर-38 निवासी पन्नू रजक के 40 साल के धर्मेंद्र रजक के रूप में की गई है. बताया जाता है कि कल देर शाम मंडल कारा में सजा काट रहे गंभीर रूप से बीमार रेफर मरीज कैदी को सदर अस्पताल बेगुसराय से पीएमसीएच में ले गया था , कैदी को भर्ती कराकर बेगूसराय लौटने के दौरान सुभाष चौक के निकट एनएच-31 पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया गया है.
परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने पहले मृतक के दोनों हाथ की नस को काटा, उसके बाद एसिड पिलाई फिर गला दबा दी. नगर थाने के पुलिस उस रास्ते से गुजर रही थी तभी उनकी नजर एंबुलेंस चालक पर पड़ी तो वह गंभीर हालत में खून से लथपथ बेहोश पड़ा मिला. जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस तरीके से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है वह कहीं ना कहीं सोची समझी साजिश के तहत की गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि जब बीमार कैदी को लेकर पीएमसीएच पटना ले गया तो एक भी सिपाही उसके साथ क्यों नहीं था.अगर उनके साथ एक भी सिपाही रहते तो आज इनकी हत्या नहीं होती. परिजनों ने सरकार से इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेंद्र रजक 20 साल से बेगूसराय मंडल कारा में कार्यरत थे. फिलहाल नगर थाने के पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बरहाल जो भी हो जिस तरीके से मंडल कारा के एंबुलेंस चालक की हत्या के बाद एक बार फिर जेल प्रशासन पर सवाल खड़ा होते नजर आ रहा है.