लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद
30-May-2024 07:57 PM
By First Bihar
PATNA: आसनसोल लोकसभा सीट से TMC प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव-प्रचार के बाद पटना पहुंचे जहां मीडिया ने उनसे कहा कि बीजेपी 400 पार का नारा लगा रही है इस पर क्या कहेंगे? मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए बिहारी बाबू ने कहा कि आखिरी मौका है जितना नारा लगाना हो लगाए..वो 400 लगाये या 600 लगाये..अब ये सब बात करने का कोई फायदा नहीं हैं। बीजेपी का राज खुल चुका है 4 जून को इसकी पुष्टि हो जाएगी। जो लोग 400 पार की बात अभी भी कर रहे हैं वो फ्रस्टेशन की निशानी है।
वही शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर कहा कि कुछ भी कर लें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी..बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते..दस साल में यदि कुछ किया होता तो इतने सारे हथकंडे अपनाने की जरूरत नहीं पड़ती। अपनी विश्वसनीयता मोदी जी और एनडीए खो चुकी है।
दरअसल 01 जून को लोकसभा चुनाव का अंतिम फेज है। इस दिन पटनासाहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद और नालंदा लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं। जब भी लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा कही भी रहते हैं तो वोट देने के लिए पटना पहुंच जाता है। इस बार पटनासाहिब लोकसभा क्षेत्र में चुनाव 01 जून को है। शत्रुघ्न सिन्हा खुद आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार हैं। वो चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। 01 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा 30 मई गुरुवार को ही कोलकाता से पटना पहुंच गये हैं। उनसे जब इस संबंध में पटना एयरपोर्ट पर बात की गयी तब उन्होंने बताया कि मेरा वोट पटना में है। हर बार वोट देने अपने मताधिकार का प्रयोग करने आता हूं। चुनाव-प्रचार के बाद अपने कर्तव्य का पालन करने आया हूं। उन्होंने अन्य लोगों से भी वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाकी जो बातें करूंगा 4 तारीख के बाद ही करूंगा।
उन्होंने कहा कि अब तक के चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान बंगाल में हुआ है। पश्चिम बंगाल में ममता जी की लहर है। उम्मीद है कि अंतिम चरण में 80 प्रतिशत से ऊपर मतदान होगा। ममता जी एक गेम चेंजर बनकर सामने उभरकर आएगी। मोदी जी को दस साल जनता ने मौका दिया था लेकिन बेरोजगारी और महंगाई पर उन्होंने कोई काम नहीं किया। पेट्रोल की कीमत कम नहीं हुआ। रूपये की कीमत गिर गयी। किसानों की आमदनी नहीं बढ़ी। आवास की बात नहीं कर रहे हैं। लोगों की सारी गारंटी फेल हो गयी और आज नई गारंटी लेकर मोदी जी आए हैं। जिस पर कोई विश्वास नहीं कर है। मोदी जी अपनी विश्वनीयता खो दिये हैं। जब करने को कुछ नहीं बचा है तो कहने को कहे जा रहे हैं लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
उनकी कथनी और करनी में अंतर देखने को मिल रहा है। इसका खामियाजा उनको ही भुगतना पड़ेगा। पीएम मोदी के ध्यान करने पर बोले की ध्यान करने में को कोई हर्ज नहीं है। ऐसा उन्होंने पहले भी किया था लेकिन पहले और अब में यह अंतर है कि ध्यान करने जाता है तो मीडिया के कैमरे को साथ लेकर जाता है। तेजस्वी के बारे में शत्रुघ्नन सिन्हा ने कहा कि लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें है। तेजस्वी बहुत अच्छा कर रहा है जो काम किया है उसका अच्छा परिणाम मिलेगा। युवाओं को तेजस्वी पर बहुत भरोसा है। तेजस्वी बहुत अच्छा परिणाम हासिल करेंगे। चुनाव प्रचार की शाम खत्म हो चुकी सबको हमारी शुभकामना।