Mock Drill: बिहार के 6 जिलों में सफल रहा मॉक ड्रिल, समीक्षा के बाद अब है इन जिलों की बारी Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने जताई देशसेवा की तत्परता...पायलट की ट्रेनिंग देश के नाम, जरूरत पड़ी तो दूंगा जान! Ajit Doval: भारत के बदले के बाद कांपने लगा पाकिस्तान, अजित डोवाल को फोन लगाकर इस शख्स ने मांगी रहम की भीख? Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज...अगले 3 घंटे में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 से 16 मई तक हीट वेव का कहर IPL 2025: लीग से बाहर हुआ RCB का यह चैंपियन खिलाड़ी, प्लेऑफ्स से ठीक पहले मुश्किल में पड़ी टीम SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा
29-Nov-2023 01:12 PM
By First Bihar
ARA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां, शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर बिलौटी गांव के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार बक्सर निवासी तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर बिलौटी गांव के आज एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार बक्सर निवासी तीन दोस्तों को रौंद डाला। जिसमें दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीसरा युवक तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो गया। मृतकों में बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के बनहैजी डेरा गांव निवासी मंटू चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार एवं मदन चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र शुभमत उर्फ बिट्टू कुमार शामिल हैं।
वहीं, इस घटना में जख्मी युवक भी उसी गांव के सरल चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन चौधरी है। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन और एक बाइक पर ट्रिपल लोडिंग बताया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है।
उधर, इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक आलोक कुमार के पिता मंटू चौधरी के अनुसार गांव में ही बरात आई थी। जिसमें तीनों शामिल होने के लिए गए थे। बुधवार की सुबह उनका पुत्र आलोक कुमार अपने दोस्त अर्जुन चौधरी एवं बिट्टू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पिता के ननिहाल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपर गांव जा रहा था। उसी दौरान बिलौटी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम स्कार्पियो उन्हें रौंद दिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया।