गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश
23-Oct-2024 07:41 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए डेट शीट जारी कर दिया गया है। इस बार इस पद के लिए सूबे के अंदर मतदान 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक होंगे। इसके लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अक्टूबर शुक्रवार को हो जाएगा। पैक्स चुनाव में वोटर बैलेट पेपर यानी मतपत्र से वोट डालेंगे। इस बीच अगले महीने से होने वाले पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) चुनाव के लिए दावा-आपत्ति का समय मंगलवार को समाप्त हो गया है।
वहीं,अब दावा-आपत्ति के आवेदनों के निस्तारण के बाद 25 अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। इसी लिस्ट के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे। पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग बैलेट पेपर से होगी। हर पद के लिए अलग-अलग रंग का बैलेट पेपर यानी मत-पत्र होगा। अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग निर्धारित किया गया है।
मालूम हो कि बिहार में इस बार 6422 पैक्सों में चुनाव हो रहा है। पांच चरणों में चुनाव 26 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच संपन्न होंगे। इस बार भी पदों के हिसाब से अलग-अलग रंग के मतपत्र होंगे। मतपत्रों की गिनती में आसानी होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश भेजते हुए इसी हिसाब से तैयारी करने को कहा है।
पैक्स में निदेशक मंडल के कुल 12 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसमें अध्यक्ष और सचिव का पद अनारक्षित है। शेष पदों में से 50 फीसदी यानी पांच पद महिलाओं के अलग-अलग वर्गों के लिए हैं। हरा रंग: पिछड़ा वर्ग एनेक्सर-2 कोटि से प्रबंध समिति सदस्य के दो पदों के लिए होगा। एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।
जबकि लाल रंग अध्यक्ष पद के लिए होगा। इस मतपत्र पर अंकित उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के एक उम्मीदवार के नाम के सामने स्वस्तिक चिह्न वाली मुहर लगानी है।सफेद रंग अतिपिछड़ा वर्ग एनेक्सर-1 कोटि से प्रबंध समिति सदस्य के दो पदों के लिए होगा। एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।
इधर आसमानी रंग अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कोटि से प्रबंध समिति सदस्य के दो पदों के लिए होगा। इनमें एक महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से एक पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है। जबकि नारंगी रंग सामान्य कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के पांच पदों के लिए होगा। दो महिला उम्मीदवार एवं शेष उम्मीदवारों में से तीन पुरुष अथवा अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगानी है।