BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
16-Sep-2021 04:56 PM
By
PATNA: बख्तियारपुर से लेकर समस्तीपुर के ताजपुर के बीच गंगा नदी पर बनने वाले मेगा ब्रिज का काम रुक गया है। बैंक से लोन लेकर निर्माण एजेंसी ने इस प्रोजेक्ट में लगाया था। पैसे नहीं होने की बात कह काम को रोक दिया गया। कर्ज लेने वाली कंपनी निर्माण कार्य को अधर में छोड़कर भाग गयी है। ऐसे में बैंक की राशि फंस गयी है। जबकि अबतक आधा काम ही हो पाया है। ऐसे में अब बैंक इस प्रोजेक्ट के लिए दिए गये कर्ज को टोल टैक्स से वसूलेगी।
गौरतलब है कि बख्तियारपुर-ताजपुर के बीच गंगा नदी पर पुल के निर्माण के लिए बैंक ने निर्माण कंपनी को 2011 में 474 करोड़ रुपये लोन के रुप में दिए थे। लेकिन अब तक पुल का काम पूरा भी नहीं हो सका। अब निर्माण कंपनी ने अपने हाथ खड़े कर दिए। अब इस पुल का निर्माण सरकार कराएगी लेकिन टोल टैक्स बैंक वसुलेगी। क्योंकि बैंक के 500 करोड़ से ऊपर की राशि इस प्रोजेक्ट में लगाई जा चुकी है। जिसे निर्माण कंपनी ने बैंक को वापस नहीं किया। इसलिए इस बात का फैसला लिया गया कि आधारभूत संरचना से जुड़े इस प्रोजेक्ट में दी गई ऋण की राशि को बैंक टोल टैक्स से वसूलेगी।
गंगा नदी पर बनने वाले यह मेगा ब्रिज पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में बनने वाला पुल है। जो नवम्बर 2011 से ही बन रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए बैंक ने निर्माण एजेंसी को 474 करोड़ रुपए ऋण के तौर पर दिए थे। जो अब बढ़कर 500 करोड़ से ऊपर हो गए हैं। निर्माण कंपनी ने अपने हाथ यह कहकर खड़े कर दिए कि उसके पास पुल बनाने को पैसे नहीं हैं।
पुल निर्माण कार्य अभी 50% से आगे नहीं बढ़ पाया है जबकि बैंक से ली गई राशि उसने इस प्रोजेक्ट में लगा दी है। ऐसे में अब बैंक की राशि फंस गई है। इस प्रोजेक्ट को पूरा किए जाने को लेकर सरकार ने निर्माण एजेंसी और बैंक से बातचीत की लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया कि वह अपने स्तर से इस प्रोजेक्ट के लिए राशि की व्यवस्था करेंगे और अधूरे काम को पूरा कराएंगे।
वही बैंक के बकाए राशि को देखते हुए सरकार ने यह तय किया कि बैंक अपने बकाए राशि की वसूली इस पुल के बनने के बाद टोल टैक्स के माध्यम से करेगी। जब तक लोन की राशि बैंक को प्राप्त नहीं हो जाती तब तक वह टोल टैक्स वसूलेगी। जब बैंक को उसके पैसों की रिकवरी हो जाएगी तब सरकार टोल टैक्स वसूलेगी।