Bihar News: शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम Bihar News: बिहार में अब रेरा को भेजनी होगी भवन निर्माण के नक्शे की कॉपी, सरकार ने सभी नगर निकायों को जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में अब रेरा को भेजनी होगी भवन निर्माण के नक्शे की कॉपी, सरकार ने सभी नगर निकायों को जारी किया आदेश Vaishno Devi Yatra: फिर से शुरू होगी वैष्णो देवी की यात्रा, सामने आ गई तारीख; रखना होगा इन बातों का ख्याल Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जजों और वकीलों को बाहर निकाला गया Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जजों और वकीलों को बाहर निकाला गया BIHAR NEWS : परिवहन विभाग के मैप से गायब हुआ बिहार का यह जिला, इसके अलावा हुआ यह खेल ; मचा हंगामा Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्र पर इस बार 10 दिन का विशेष संयोग, जानें... तिथियां और महत्व BIHAR ELECTION : BJP की बड़ी बैठक पटना में, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति तय करने पर जोर; सीट बंटवारे पर भी होगा फैसला Bihar Politics: 'राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हो फ्रॉडिज्म का केस' गिरिराज सिंह ने क्यों की यह मांग?
06-Sep-2024 12:40 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगुसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बकरी चोरी के एक मामले में एक युवक की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला है। जहां भीड़ ने बकरी चोरी के आरोप में दो युवक को पकड़ लिया और खुटा में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस भीड़ की पिटाई में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में दोनों युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम भावनंदपुर गांव की है।
वहीं, इस घटना में मृतक यूवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम पंचायत वार्ड 5 निवासी नरेश शाह का 24 वर्षीया पुत्र मोहित कुमार के रूप में हुई है। दुसरे घायल युवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के बरेपुरा वार्ड 3 निवासी नारायण पसवान 25 वर्षीया राहुल कुमार के रूप में हुई। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक आज सुबह भावनंदपुर से एक बकरी चुराकर भाग रहा था। तभी लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया।
वही दोनों चोर बकरी चुरा कर मोटरसाइकिल से भाग रहा था इस दौरान भावनंदपुर के पास अचानक उसकी मोटरसाइकिल खराब हो गया। इसके बाद लोगों ने दोनों चोर को पकड़ लिया और जमकर लाठी डांटे से पिटाई कर दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो दोनों चोर को खूटा में बांध दिया और जमकर पिटाई करने लगा। इस पिटाई के बाद दोनों चोर को घायल अवस्था में पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद आनन फानन में पुलिस ने दोनों आरोपी को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक का इलाज चल रहा है।
इस घटना के संबंध में आरोपी मोहित कुमार ने मरने से पहले बताया है कि अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी बकरी मोटरसाइकिल में फंस गया और लोगों ने बकरी चोरी के आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने बताया है कि हम दोनों लोगों से अपने आपको बेकसूर होने का लगातार रहम की गुहार लगाते रहें। लेकिन इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं था और लोगों खुटा में बांधकर पिटाई कर दिया। मृतक यूवक मोहित कुमार बेंगलुरु में मजदूरी का काम करता था और 10 दिन पहले ही यानी जन्माष्टमी के पर्व पर मोहित अपने घर आया था।