ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: बाइक की डिक्की से उच्चकों ने उड़ाए 5 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई तस्वीर Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस महिला अधिकारी को मिला दंड, इस जुर्म में मिली सजा, जानें... Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Bihar News: न्यायमित्र के 2,436 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द जारी होगी अंतिम मेधा सूची Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Patna Crime News: पटना का कुख्यात उदय सम्राट रांची से अरेस्ट, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार Bihar News: सड़क किनारे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर, हादसे में ड्राइवर की मौत; एक घायल CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड मैट्रिक और इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा का दूसरा दिन, दो पाली में शांतिपूर्ण एग्जाम संपन्न, अब सोमवार को विशेष परीक्षा

बहू से बदला लेने के लिए पोते को मार डाला, CCTV में कैद हो गयी सारी करतूत, पुलिस ने भेजा जेल

बहू से बदला लेने के लिए पोते को मार डाला, CCTV में कैद हो गयी सारी करतूत, पुलिस ने भेजा जेल

11-Sep-2021 08:33 PM

By SABNAM KHAN

KISHANGANJ : दिल को दहला देने वाली घटना किशनगंज से सामने आयी है। जहां एक कलयुगी दादी ने अपने सगे पोते को मौत के घात उतार डाला। बहू से बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठाया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। 


जिसकी उंगलियां पकड़ कर पोते ने चलना सीखा। आज वही दादी खून का प्यासी हो गयी। बदला लेने की नीयत ने उसे ऐसा बना डाला कि उसने रिश्तों का ही कत्ल कर दिया। हम बात कर रहे हैं किशनगंज के टाउन थाना क्षेत्र के खगड़ा हवाई अड्डा मोहल्ले की। जहां एक दादी ने अपने सगे पोते की निर्मम हत्या कर दी। 


सास-बहू का झगड़ा यह रूप लेगा किसी ने सोचा भी ना था। बहू से बदला लेने के मकसद ने उसकी सास ने अपने पोते को ही निशाना बना डाला। घटना 6 सितंबर दिन सोमवार की है। शाम साढ़े छह बजे के करीब खेलने के दौरान 3 साल का मासूम तंजील अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद टाउन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। 


अगले दिन 7 सितंबर की सुबह मासूम का शव घर से कुछ दूर खगड़ा कृषि भवन के पास एक पोखर में पड़ा मिला। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से मामले की जांच की मांग की। परिजनों की मांग को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जब मामले की अनुसंधान शुरू कर दी। तब पुलिस की नजर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी पर गयी। 


पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तब अहम सुराग हाथ लगी। सीसीटीवी में यह साफ नजर आया कि मासूम तंजील को उसकी दादी अफसाना खातून गोद में ले गयी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा किया और अफसाना की गिरफ्तारी के लिए दबिश बनाने लगे। पुलिस के दबिश के बाद आरोपी दादी ने टाउन थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।


अफसाना खातून किशनगंज टाउन थाना पहुंची और अपना जुर्म स्वीकार किया। अफसाना ने बताया कि बहू ने जादू टोना के बल पर उसके बेटे को अपने वश में कर लिया था। बेटे को अपने से दूर जाता देख उसका बहू से अक्सर विवाद होने लगा। आखिरकार उसने बहू से बदला लेने की नीयत से उसके बेटे को ही मार डाला। 


किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने घटना कि पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपित के बेटे मोहम्मद तनवीर की लिखित शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस घटना से इलाके के लोग भी सकते में हैं।