Bihar News: बिहार में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बिजली के टावर पर चढ़ी; जानिए.. फिर क्या हुआ? Bihar News: बिहार में लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बिजली के टावर पर चढ़ी; जानिए.. फिर क्या हुआ? मोतिहारी में युवकों ने पकड़ा 15 फीट लंबा अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़ बिहार में बाघ का कहर: 65 साल की बुजुर्ग महिला को जिंदा चबा गया बाघ, परिजनों को मिला सिर्फ पैर का हिस्सा BIHAR ELECTION : लालू यादव की चादरपोशी से गरमाई बिहार की सियासत, जदयू-भाजपा ने लगाया यह आरोप Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले उम्मीदवारों का एलान, JDU के बाद अब BJP ने भी इस सीट से कैंडिडेट की घोषणा की Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग से पहले उम्मीदवारों का एलान, JDU के बाद अब BJP ने भी इस सीट से कैंडिडेट की घोषणा की Teacher Vaccancy: शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा ! 1180 पोस्ट पर आई वैकेंसी, बिना एग्जाम मिलेगा जॉब; जानिए तरीका MURDER IN LOVE AFFAIR : इश्क का खौफनाक अंजाम ! 6 दिन से लापता प्रेमी-प्रेमिका का 6 टुकड़ों में मिला शव, दोस्त भी हुआ गायब Life Style: डायबिटीज में कौन सी शुगर सही? जानें.. ब्राउन शुगर, व्हाइट शुगर और अन्य विकल्पों की सच्चाई
14-Aug-2021 04:06 PM
By Ranjan Kumar
SASARAM : बिहार के सासाराम की एक लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. वीडियो में उसने अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताया है. उसका कहना है कि उसने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी रचा ली थी. अब उसके परिवार वाले उसे और उसके पति को जान से मारना चाहते हैं. वीडियो के माध्यम से उसने पुलिस से सुरक्षा गुहार लगाई है.
दरअसल, लड़की रोहतास जिले के शिवसागर के कडजन की रहने वाली है. दो दिन पहले वह घर से भाग गई थी. उसने अपने प्रेमी से दिल्ली में जाकर शादी रचा ली थी. इसके साथ ही शादी की फोटो और वीडियो परिवार वाले को भेज दिया. इसके बाद लड़की के परिवार वाले भड़क गए और लड़के के परिवार वालों पर हमला कर दिया. लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की गई, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया. लड़की प्रियांशु ने अपनी प्रेमी विक्की से अपनी मर्जी से शादी करने की बात स्वीकार की है.
ससुराल वालों की पिटाई और पति को बार-बार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्रियांशु ने मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उसने एक वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वीडियो में प्रियांशु कह रही है कि उसने अपने बचपन के प्यार विक्की से दिल्ली में शादी रचा ली. उसके मायके वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं है इसलिए वह बार-बार उसके ससुराल वालों से मारपीट करते हैं और उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हैं.
प्रियांशु ने आरोप लगाया है कि उसके घर वाले आर्केस्ट्रा और देह व्यापार का धंधा करते हैं और उसे भी देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहते हैं. इसी वजह से उसने भागकर प्रेमी विक्की के साथ शादी की है. प्रेमी युगल की शादी के बाद प्रेमिका के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. लड़की ने शिवसागर थाना में भी आवेदन दिया है, जिसमें कोर्ट में शादी का प्रमाण भी दिया है. प्रियांशु ने वीडियो में पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि उसकी मदद नहीं की जा रही है.
इधर दूसरी ओर लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है. इसके बाद जबरन शादी की गई है. फिलहाल प्रियांशु के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.