BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
07-Sep-2021 10:21 PM
By SAURABH
SITAMARHI: सीतामढ़ी में बागमती नदी पूरे उफान पर हैं और लोगों पर कहर बरपा रही है। बागमती की विकराल रूप से मेजरगंज के रसूलपुर गांव के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं। उनके समक्ष नदी के कटाव की समस्या सामने आ गयी है। जिसे लेकर वे अपना आशियाना तक को तोड़ने को मजबुर है। बागमती नदी की तेज धार के कारण कटाव अब गांव के आवासीय क्षेत्र तक जारी है।
कटाव की डर से लोग अपने मकान में लगे ईट, दरवाजे और खिड़कियों को तोड़ रहे है। वहीं कई लोग गांव छोड़कर ऊंचे स्थानों पर पलायन भी करना शुरू कर चुके है। इससे पहले ही बागमती की तेज धारा से किसानों की 55 एकड़ जमीन नदी में समाहित कर चुकी है। वहीं नदी की विकराल रूप जमीन को अपने अंदर समाहित करते हुए आवासीय क्षेत्र तक आ चुकी है।
जिससे अब रसूलपुर गांव के बागमती नदी किनारे बसे लोग अपने मकान को भी मजबूरी में तोड़ रहे हैं। उन्हें डर है कि उनका मकान भी उस नदी की विकराल रूप के कारण धारा में समाहित ना हो जाए। इस दहशत के बीच मेजरगंज सीओ कनुप्रिया मिश्रा ने आज कटाव स्थल का दौरा किया। वहीं प्रशासनिक उदासीनता से रसूलपुर गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस पूरे मामले पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ कन्हैया कुमार का कहना है कि विभाग की ओर से लगातार कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन धरातल पर जो दृश्य है वह कुछ और ही बयां कर रहा है।
गौरतलब है कि बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा कुछ दिन पहले ही सीतामढ़ी दौरे पर आए थे। उस समय भी लोगों ने इस मामले को मंत्री के समक्ष रखा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। स्थानीय भाजपा विधायक अनिल कुमार ने इसे लेकर विभाग को पत्र भी लिखा लेकिन नदी के कटाव को रोकने के लिए अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया है। धीरे-धीरे नदी के कटाव के कारण कई घरों का अस्तित्व ही खत्म हो गया है। लोग भय के साये में जिन्दगी गुजार रहे हैं।