Bihar News: दुश्मन कौन और दोस्त कौन? विधानसभा चुनाव से पहले बनेगी लिस्ट; पुलिस के लिए आदेश जारी Bihar Crime News: मोतिहारी में मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार Train Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुक करते समय करें यह काम, फ्री में होगा AC में अपग्रेड Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे प्राइवेट अस्पताल? IMA ने बता दी बड़ी वजह Bihar News: 125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर बिहार में हो रही ठगी, समय रहते हो जाएं सतर्क Bihar News: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गाँव में घुमाया, वीडियो वायरल Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश की ताबड़तोड़ घोषणाएं जारी: आज फिर नया ऐलान, सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन Annual Fastag Toll Pass: 3000 वाले टोल पास को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से कीजिए रिचार्ज और भरिए फर्राटा; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar News: बिहार में साइबर ठगी की राशि अब बिना FIR के ही मिलेगी? हाई कोर्ट भेजा गया प्रस्ताव Bihar Weather: बिहार में आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
20-Oct-2021 08:11 PM
By
PATNA: गरीब एवं मेधावी छात्रों को मंच देकर अवसर ट्रस्ट ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता दिलायी है। सफलता मिलने के बाद सभी छात्र पूर्व सांसद आरके सिन्हा से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान छात्रों को पूरी मदद का भरोसा उन्होंने दिया। गौरतलब है कि हाल ही में जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट निकला है। जिसमें गरीब और मेधावी छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस सफलता से मेधावी छात्रों के बीच उम्मीद की किरण जगी है। अभाव के बीच रह रही एक मजदूर की बेटी दिव्या ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफलता हासिल कर उन सैकड़ों हजारों गरीब,असहाय एवं मजदूर की बेटियों के बीच यह उम्मीद जगाने की कोशिश की है कि यदि उन्हें कहीं से आगे बढ़ने में सहयोग मिले तो वो भी किसी भी क्षेत्र में सफलता का झंडा बुलंद करने में सक्षम हो सकती हैं।
दिव्या और उनके जैसे गरीब एवं मेधावी छात्रों के सपनों को पंख लगाया अवसर ट्रस्ट ने और उन्हें ऐसा अवसर मिला कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर रख दिया। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा द्वारा गरीब एवं मेधावी छात्रों की प्रतिभा को पंख लगाकर नई उड़ान भरने को लेकर स्थापित संस्था अवसर ट्रस्ट ने अब कामयाबी का इतिहास रचना शुरू कर दिया है। ट्रस्ट ने गरीब एवं मेधावी छात्रों को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने का मंच दिया तो देखते ही देखते आधा दर्जन छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहरा दिया है।
भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा का लक्ष्य सही दिशा की तरफ बढ़ चला है और गरीब और असहाय मेधावी छात्रों की प्रतिभा को निखारकर उन्हें देश की सेवा में अपनी भूमिका निभाने का अवसर देने को लेकर उनके द्वारा स्थापित अवसर ट्रस्ट अब सफलता की ऊंची उड़ान भरने की तरफ आगे निकल चुका है। अवसर ट्रस्ट के शिक्षकों की कड़ी मेहनत और कोरोनाकाल में भी ऑनलाइन क्लास का संचालन रंग लाया है। विजयादशमी के दिन आये रिजल्ट के बाद अवसर ट्रस्ट के छात्रो की जिंदगी में खुशियों की बहार आ गई है। अवसर ट्रस्ट के पांच छात्र और एक छात्रा ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा दिया है।
विजयादशमी के दिन आये जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के रिजल्ट के बाद पटना के एक मजदूर की बेटी दिव्या ने ऑल इंडिया रैंक 894 हासिल कर सफलता का झंडा लहरा दिया। अभिषेक सिन्हा को एआईआर 245 जबकि पिंटू बरनवाल को एआईआर 3733 प्राप्त हुआ है। ये सभी छात्र अवसर ट्रस्ट के सहयोग से आज अपने मुकाम हासिल करने में सफल हुए हैं। बुधवार को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफल हुए अवसर ट्रस्ट के छात्र और उनके माता पिता ट्रस्ट के अध्यक्ष,भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के पटना स्थित अनपूर्णा भवन आवास पहुंच कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया और उनका आशीर्वाद लिया। इतनी बड़ी सफलता के लिए आरके सिन्हा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जव भविष्य की कामना की।
अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद सिन्हा ने उनके द्वारा स्थापित ट्रस्ट के सहयोग से पढ़ाई कर जेईई एडवांस्ड की परीक्षा फतह करने वाले छात्र छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं दी और उनका हौसला आफजाई करते हुए आगे भी उनके भविष्य के निर्माण के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने अपने संघर्ष की कहानी भी जेईई के सफल छात्रो को सुनाई और कहा कि आप जीवन मे अच्छे मुकाम हासिल करें,सक्षम बनें और जब सक्षम बनें तो गरीबों और असहायों की मदद के लिए आगे जरूर बढ़ें।
किसी की जिंदगी में खुशियों की बहार लाने में जितना सहयोग हो सकें उतना जरूर करें। उन्होंने अवसर ट्रस्ट के जेईई एडवांस्ड के सफल छात्र छात्राओं को अपने माता पिता की सेवा करने और हमेशा उनका ध्यान रखने की सिख भी दी और कहा कि माता पिता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।बुधवार को अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के साथ जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफल छात्रों और उनके माता पिता के साथ औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून के प्रिंसिपल संजीव सिन्हा,अवसर ट्रस्ट के मेंटर,मैथेमेटिक्स गुरु आर के श्रीवास्तव भी प्रमुख रूप से शामिल थे।