Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
19-Dec-2024 09:26 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: करप्शन रोकने की सरकार जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन साहब अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर बिजली विभाग से जुड़ा हुआ है। जहां के जेई पर गंभीर आरोप लगा है। बिजली चोरी के मामले को सुलझाने के लिए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा 25 हजार रूपये की मांग किये जाने का मामला सामने आया है।
बिजली विभाग के जेई विकास कुमार और मिठाई दुकानदार अनिल की मोबाइल पर बातचीत किये जाने का ऑडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल ऑडियो में मिठाई दुकानदार अनिल और बिजली विभाग के जेई विकास कुमार के बीच बातचीत हुई।
जिसमें अनिल जेई से रामबाबू के मामले को सुलझाने की बात करता है। मामला बिजली चोरी का है। जेई कहता है कि 19 हजार रूपया ही मिला है जबकि बात 25 हजार में हुआ था। बाकि पैसा अभी नहीं मिल पाया है। तब अनिल आने को कहता है। जिसके बाद जेई कहता है कि फोन करके आते हैं। फिर अनिल कहता है कि रामबाबू किसान हैं। एग्रीकल्चर मीटर है खेती के काम में उसे परेशानी हो रही है। उसकी इस समस्या को दूर करें।
वायरल ऑडियो पर माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मो. सैफ अली ने कहा कि पूरे मामले से बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। लेकिन रिश्वत मांगने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अब वायरल ऑडियो बिजली विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है।
जूनियर इंजीनियर विकास कुमार का जो ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है उसकी पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता लेकिन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद इसे JE की आवाज बता रहे हैं। उनका कहना है कि वायरल ऑडियों में जेई विकास का ही आवाज है। अब सवाल उठता है कि क्या जांच के नाम पर बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी जनता का इसी तरह शोषण करते रहेंगे। इस मामले में यदि जेई दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि वायररल ऑडियो से बिजली विभाग की किरकिरी हो रही है और लोग सवाल पूछ रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट..