शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा
19-Dec-2024 09:26 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: करप्शन रोकने की सरकार जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन साहब अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर बिजली विभाग से जुड़ा हुआ है। जहां के जेई पर गंभीर आरोप लगा है। बिजली चोरी के मामले को सुलझाने के लिए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा 25 हजार रूपये की मांग किये जाने का मामला सामने आया है।
बिजली विभाग के जेई विकास कुमार और मिठाई दुकानदार अनिल की मोबाइल पर बातचीत किये जाने का ऑडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वायरल ऑडियो में मिठाई दुकानदार अनिल और बिजली विभाग के जेई विकास कुमार के बीच बातचीत हुई।
जिसमें अनिल जेई से रामबाबू के मामले को सुलझाने की बात करता है। मामला बिजली चोरी का है। जेई कहता है कि 19 हजार रूपया ही मिला है जबकि बात 25 हजार में हुआ था। बाकि पैसा अभी नहीं मिल पाया है। तब अनिल आने को कहता है। जिसके बाद जेई कहता है कि फोन करके आते हैं। फिर अनिल कहता है कि रामबाबू किसान हैं। एग्रीकल्चर मीटर है खेती के काम में उसे परेशानी हो रही है। उसकी इस समस्या को दूर करें।
वायरल ऑडियो पर माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मो. सैफ अली ने कहा कि पूरे मामले से बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। लेकिन रिश्वत मांगने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अब वायरल ऑडियो बिजली विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है।
जूनियर इंजीनियर विकास कुमार का जो ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है उसकी पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता लेकिन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद इसे JE की आवाज बता रहे हैं। उनका कहना है कि वायरल ऑडियों में जेई विकास का ही आवाज है। अब सवाल उठता है कि क्या जांच के नाम पर बिजली विभाग के कर्मी और अधिकारी जनता का इसी तरह शोषण करते रहेंगे। इस मामले में यदि जेई दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि वायररल ऑडियो से बिजली विभाग की किरकिरी हो रही है और लोग सवाल पूछ रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट..