BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
13-Sep-2024 06:33 PM
By First Bihar
PATNA: नीतीश के किचेन कैबिनेट के मेंबर माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी ने आज फिर अपने नेता की फजीहत करा दी. अशोक चौधरी ने आज ही तेजस्वी यादव को चुनौती दी थी कि वह वीडियो जारी करें जिसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़ कर समर्थन मांग रहे थे. कुछ घंटे बाद आरजेडी ने नीतीश कुमार का वीडियो जारी कर दिया. इसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़ कर राबड़ी देवी और लालू यादव से हाथ जोड़ कर समर्थन मांग रहे हैं.
मामला तीन दिन पहले शुरू हुआ था. तेजस्वी यादव ने अपनी आभार यात्रा की शुरूआत करते हुए समस्तीपुर में कहा था कि नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ कर आऱजेडी से समर्थन मांगा था. तेजस्वी ने कहा था कि उनके पास वीडियो फुटेज है, जिसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़ कर माफी मांग रहे हैं.
अशोक चौधरी ने दी चुनौती
मंत्री अशोक चौधरी शुक्रवार की दोपहर जेडीयू कार्यालय में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे. वहां मीडिया से बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि उनके पास वीडियो है. सिर्फ कहने से नहीं होगा न. अगर कोई वीडियो है जो तेजस्वी यादव उसे सार्वजनिक करें. अशोक चौधरी ने तेजस्वी को चुनौती देते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार का वीडियो जारी करें.
आरजेडी ने स्वीकारी चुनौती
अशोक चौधरी की चुनौती के चार घंटे बात आरजेडी ने उन्हें जवाब दिया. आरजेडी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की. जगदानंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर वो वीडियो दिखाया, जिसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़ कर आरजेडी से समर्थन मांग रहे हैं. दरअसल ये वीडियो आरजेडी और जेडीयू के विधायक दल की बैठक का है. इसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़ कर आरजेडी से समर्थन मांग रहे हैं. उनके हाथ जोड़ने के बाद राबड़ी देवी भी हाथ जोड़ कर उन्हें प्रणाम कर रही हैं.
अशोक चौधरी बार-बार करा रहे फजीहत
बता दें कि अशोक चौधरी के कारण नीतीश कुमार और उनकी पार्टी बार-बार मुश्किल में फंस रही है. जहानाबाद में उनके एक जाति विशेष पर दिये गये बयान को लेकर पार्टी में काफी घमासान मचा था. वहीं, उनके दूसरे बयानों को लेकर भी पार्टी संकट में फंसी है.