Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
17-Dec-2022 03:37 PM
By mritunjay
ARWAL : बिहार में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराध से जुडी हुई खबर निकल कर सामने नहीं आती हो। आलम यह है कि अपराधी अपने बुरे मंसूबों को अंजाम देने के लिए रात और दिन का फर्क भी नहीं समझ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और मामला बिहार के अरवल जिला से निकल कर सामने आया है। यहां कुछ अपराधियों द्वारा एक नबालिग से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई और सबसे बड़ी बात यह है की इसमें असफल होने पर उसके द्वारा मारपीट कर नबालिग को जख्मी कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के पिजरावां गाँव एक युवक ने नाबालिग से घर में घुसकर दुष्कर्म करने की कोशिश की असफल होने पर मनचले युवक ने पीड़िता के के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद शोर- गुल सुनकर पीड़िता की मां और बहन पहुंची तो आरोपी युवक ने उसजके साथ ही बेरहमी से मारपीट की और मौके ए वारदात से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार को अन्य लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यह पूरी घटना जिले के कुर्था थाना इलाके का बताया जा रहा है। पीड़िता ने इस घटना के बाद कुर्था थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पीड़िता ने बताया कि, गांव के ही एक युवक कोचिंग जाने के दौरान उसके साथ छेड़खानी करता था। इसके बाद वह शुक्रवार की देर रात आरोपी घर में घुस गया और दुष्कर्म करने की कोशिश की विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। पीड़िता की माँ ने बताया की पहले भी आरोपी छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद गांव के लोगों द्वारा आपस में मिल बैठकर समझौता हो गई थी। लेकिन दुबारा से घटना को अंजाम दिया। इस घटना में पीड़ित लड़की का सिर फट गया और उसके बहन के साथ बेरहमी से मारपीट की गई पीड़िता की मां को हाथ तोड़ दिया।
गौरतलब हो कि, इससे पहले भी जिले में दुष्कर्म का विरोध करने पर वहशी दरिंदे ने एक महिला के घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। आग लगाकर महिला के घर का दरवाजा बाहर से लाक कर दिया था। इस दौरान घर में मां और बेटी मौजूद थी। जिसके बाद वह बुरी तरह झुलस गई थी और इलाज के दौरान दोनों कि जान भी चली गई थी। इसके बाद अब यह घटना जिले के पुलिस महकमा पर सवाल खड़ा कर रही है।