Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
17-Dec-2024 08:20 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है। ज्यादातर स्मेंकियर और गंजेरी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नशा करने के लिए इन लोगों को पैसे की जरूरत होती है और जब पैसा हाथ में नहीं रहता है तो ये कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। इस बार बदमाशों ने पटना के न्यू पुनाइचक स्थित एसजी टॉवर को अपना निशाना बनाया है।
जहां पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट अरविंद उज्ज्वल की फ्लैट में बदमाश दिनदहाड़े घुस गये और भीषण चोरी की घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे दिया। घर में रखे 10 लाख का गहना, एक लाख कैश और जरूरी फाइल लेकर चोर फरार हो गये। उस वक्त वकील साहब घर में नहीं थे सिर्फ दो महिलाएं थीं। अधिवक्ता अरविंद उज्जवल की पत्नी सुनीला अरविंद उस समय छत पर गेहूं सूखाने गयी थीं वही उनकी दिव्यांग बेटी रूम में अकेली थीं।
मंगलवार 17 दिसंबर की दोपहर अचानक 2 बजे दो युवक घर के दरवाजे पर पहुंचता है और कॉल बेल बजाता है और यह पूछने लगता है कि वकील साहब हैं क्या? अरविंद जी बोले हैं कि फाइल घर पर है जाकर ले लो..उसी फाईल को लेने हम आए हैं। इतना सुनते ही वकील साहब की पत्नी सुनीला देवी ने घर का दरवाजा खोल दिया तब दोनों बदमाश उन्हें धक्का देकर जबरन घर में घुस गये और फिर मां और दिव्यांग बेटी को बंधक बना लिया। दोनों शोर ना मचाए इसलिए मुंह पर कपड़ा बांध दिया।
जिसके बाद कमरे में घुसकर घर के सामान को तहस नहस कर दिया और आलमीरा में रखे सारे गहने को कैश को निकाल लिया और जरूरी फाइलें भी अपने साथ लेकर भाग निकले। घर में हुई भीषण चोरी की घटना की जानकारी देने के लिए सुनीला अरविंद ने अपने पति के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन वो उस वक्त कॉल रिसिव नहीं कर पाये। कुछ देर बाद ऑफिस के मुंशी ने अधिवक्ता अरविंद उज्जल को बताया कि मैडम का फोन आया था बोल रही थी कि वकील साहब को बोल दीजिएगा कि घर में चोरी हो गयी है।
इतना सुनते ही एडवोकेट अरविंद घर के लिए रवाना हो गये। वो जब घर पहुंचे तब वहां का नजारा देखकर हैरान रह गये। फिर तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने जब इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने की कोशिश की तब पता चला कि कैमरा ही खराब है। जिसके कारण पुलिस को चोर के बारे में किसी तरह का सुराग नहीं मिल सका।