ब्रेकिंग न्यूज़

BEGUSARAI: ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा KHAGARIA: मोबाइल हैक कर महिला के खाते से 47 हजार की ठगी, साइबर ठग सुपौल से गिरफ्तार Success Story: हार के बाद जीत की ये असली कहानियां, जो आपकी सोच बदल देंगी जमुई में अश्लील हरकत करते प्रेमी-जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो वायरल Bihar News: बुझे कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश, राजनाथ सिंह ने क्यों कहा...? 'कलेजा' निकाल कर रख देता है... White Dashed Line: सड़क पर क्यों बनती हैं सफेद और पीली लाइन्स? जानिए... उनका सही मतलब Cab Fare Hike: केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, ओला-उबर में पीक आवर्स किराया होगा दोगुना GST Slab Change: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मिडिल और लोअर इनकम ग्रुप के लिए GST में राहत; जानिए... पूरी खबर Bihar News: 48 करोड़ की लागत से बनेगा विधानसभा का डिजिटल म्यूजियम, खूबियाँ जान हो जाएंगे हैरान Bihar News: झंडा गाड़ने को लेकर आपस में भिड़े 2 पक्ष, 17 गिरफ्तार

आरा में लूटपाट के दौरान मर्डर, लॉकडाउन में अपराधियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम

आरा में लूटपाट के दौरान मर्डर, लॉकडाउन में अपराधियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम

16-Aug-2020 01:57 PM

By

ARA :  बिहार में कोरोना काल में भी तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच आरा में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। भोजपुर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


वारदात भोजपुर जिले के चांदी थाना इलाके की है। जहां खनगांव मोड़ के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति की पहचान बुटन कुमार उर्फ इंद्रजीत कुमार (25) के रूप में की गई है, जो सीवान जिले में नबीगंज थाना इलाके के किशनपुरा गांव के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद का बेटा बताया जा रहा है। मृतक बुटन उर्फ इंद्रजीत पेशे से एक सब्जी विक्रेता बताया जा रहा है।


वारदात के समय बुटन के साथ मौजूद पिकअप वैन के ड्राइवर ने बताया कि ये दोनों सीवान से रोहतास जिले के कच्छवां बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। जब देर रात पीकअप पर सभी लोड कर दोनों वापस लौट रहे थे। इस दौरान खनगांव मोड़ के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। वे लोग गाड़ी रोककर पैसे की मांग करने लगे। जब उन्होंने लूटपाट का विरोध किया तो वे लोग मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान ही उन्होंने बुटन को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।


ड्राइवर ने आगे बताया कि उसने बुटन के घर फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही आरा सदर अस्पताल पहुंचे मृतक बुटन के पिता सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बुटन अक्सर सब्जी खरीदने रोहतास के कच्छवां बाजार में जाया करता था। बीते दिन भी सुबह 11 बजे के करीब वह सीवान से निकला था। देर रात ड्राइवर ने फोन कर सूचना दी कि ऐसी घटना हुई है। उधर मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।


वहीं दूसरी ओर, वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची भोजपुर पुलिस की टीम इस मामले की छानबीन में जुट गई है। चांदी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गोली लगने के बाद बुटन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल में भेजा है। इस मामले की छानबीन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।