BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
28-Sep-2020 02:37 PM
By SAIF ALI
MUNGER:मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ीया गांव के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति जमा हुए हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है.
सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में बरियारपुर थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई की गई. इस दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने करण कुमार, सिंटू कुमार, विक्रम मंडल, संजीव कुमार और गुलशन कुमार शामिल हैं. सभी पड़ीया इलाके के ही रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि छिनतई और लूट की योजना बनाने के लिए जुटे थे.यह गैंग डकैती और लूट की वारदात को अंजाम देता रहा है. गिरफ्तार अपराधी मुख्यतः ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है और यात्रियों के साथ लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. गिरफ्तार किए सभी अपराधी काफी शातिर हैं और लूट की कई घटनाओं को इनके द्वारा अंजाम दिया जा चुका था. करण कुमार के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, लूट डकैती, आर्म्स एक्ट शामिल है. सिंटू कुमार पर तीन, संजीव कुमार पर 4 मामले हैं. गिरफ्तार अपराधियों द्वारा लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार अपराधियों ने यह भी स्वीकार किया है कि ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद रेलगाड़ियों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने की इनकी तैयारी थी. इस बार इनका जमावड़ा बरियारपुर एनएच पर किसी वाहन के साथ लूट या छिनतई की घटना को अंजाम देने के लिए हुआ था. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ बरियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा सबों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
सिपाही हत्याकांड का आरोपी है गिरफ्तार करण कुमार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार करण कुमार ने सिपाही की हत्या कर दी थी. वर्ष 2016 में 11 अगस्त को बरियारपुर स्टेशन पर छिनतई के दौरान इसने एक सिपाही की हत्या कर दी थी. पूछताछ में उसने बताया है कि उस दिन बरियारपुर स्टेशन पर एक लड़की का इसने मोबाइल छीना था. मोबाइल छीनने के दौरान ही उक्त सिपाही ने इन अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की थी. इसी दौरान भागने के दौरान करण ने सिपाही को गोली मार दी थी. सिपाही भागलपुर जिला में प्रतिनियुक्त था और श्रावणी मेला में ड्यूटी करने के लिए सुल्तानगंज जा रहा था. सिपाही की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी. बरियारपुर स्टेशन पर भागलपुर जिला बल के सिपाही की हत्या से संबंधित प्राथमिकी रेल थाना जमालपुर में दर्ज की गई थी.
एक बार फिर सक्रिय हो रहा था गैंग
गिरफ्तार अपराधियों में करण कुमार ही गैंग का मास्टरमाइंड है और लूट की घटनाओं को संगठित तरीके से अंजाम देता रहा है. एक बार फिर यह गैंग सक्रिय हो रहा था और यही कारण है कि अपराधियों को जमा कर यह गैंग को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा था. इसकी मंशा कई घटनाओं को अंजाम देने की थी. हालांकि पुलिस की कार्रवाई में सक्रिय होने से पहले ही गैंग के सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इन अपराधियों ने दूसरे कई अपराधियों के बारे में जानकारियां दी हैं तथा उन अपराधियों के बारे में भी पुलिस आसूचना संकलन कर गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.