Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत
15-Feb-2022 03:24 PM
By
MUNGER: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते आज तक आपने बारातियों को ही देखा होगा लेकिन बिहार के मुंगेर जिले में खुद दूल्हे राजा हाथ में बंदूक लेकर फायरिंग करते नजर आया। इस बंदूकबाज दूल्हे ने बारातियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की। दूल्हे को देख बारात में मौजूद साथी भी बंदूक लेकर ठाय-ठाय करने लगा। इस दौरान बारात में शामिल लोगों की सांसें थम सी गयी। दूल्हे को फायरिंग करते देख लोग भी हैरान थे।
कईयों का तो कहना था कि बंदूक चलाने में तो दूल्हा एक्सपर्ट है। तो कई यह कहते देखे गये कि यह दूल्हा नहीं बल्कि बुलेट राजा हैं। दूल्हे को बंदूक चलाते बारातियों ने अपने कैमरे में तस्वीरें कैद कर ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो मुंगेर के कासिम बाजार का बताया जाता है। जो 11 फरवरी का है। मुंगेर के डिप्टी मेयर सुनील राय की बेटी की शादी थी। महोली गांव निवासी किशोर यादव के बेटे सूरज बारातियों के साथ कासिम बाजार पहुंचा था। विवाह स्थल पर पहुंचते ही बाराती डीजे पर झूमने लगे। कभी हिन्दी गाने तो कभी भोजपुरी गानों पर लोग ठुमके लगाते रहे और दूल्हे के साथी इस दौरान हर्ष फायरिंग करते दिखे तो कुछ लोग आतिशबाजी भी करते नजर आए।
दोस्तों को फायरिंग करते हुए देख दूल्हे को रहा नहीं गया। दोस्तों को देख वह भी ताबड़तोड फायरिंग करने लगा। वही बारात में शामिल लोग सांसे थामकर दूल्हे राजा को देखते रह गये। उनमें यह डर भी था कि कही गलती से गोली किसी को ना लग जाए। दूल्हे राजा ने फायरिंग कर अपनी खुशी का इजहार तो किया लेकिन वही कई लोगों की सांसें फूलने लगी उनमें इस बात का डर था कही कोई अनहोनी ना हो जाए।
बता दें कि हर्ष फायरिंग पूरी तरह बैन है और हथियार लहराना अपराध की श्रेणी में आता है। हर्ष फायरिंग के दौरान अब तक बिहार में कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। अब बंदूक हाथ में थाम दूल्हे राजा का ठाय ठाय करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तब लोगों ने इस घटना की जांच की मांग कर दी। स्थानीय लोगों का यह कहना था कि किस्मत अच्छी थी कि किसी को गोली नहीं लगी। वही पुलिस का कहना है कि वायरल हुए इस वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।