ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

अपनी शादी में दूल्हे राजा ने उठा लिया बंदूक, बारातियों के बीच करने लगा ताबड़तोड़ फायरिंग, सांसें थामकर दूल्हे को देखते रह गये लोग

अपनी शादी में दूल्हे राजा ने उठा लिया बंदूक, बारातियों के बीच करने लगा ताबड़तोड़ फायरिंग, सांसें थामकर दूल्हे को देखते रह गये लोग

15-Feb-2022 03:24 PM

By

MUNGER: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करते आज तक आपने बारातियों को ही देखा होगा लेकिन बिहार के मुंगेर जिले में खुद दूल्हे राजा हाथ में बंदूक लेकर फायरिंग करते नजर आया। इस बंदूकबाज दूल्हे ने बारातियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की। दूल्हे को देख बारात में मौजूद साथी भी बंदूक लेकर ठाय-ठाय करने लगा। इस दौरान बारात में शामिल लोगों की सांसें थम सी गयी। दूल्हे को फायरिंग करते देख लोग भी हैरान थे।


कईयों का तो कहना था कि बंदूक चलाने में तो दूल्हा एक्सपर्ट है। तो कई यह कहते देखे गये कि यह दूल्हा नहीं बल्कि बुलेट राजा हैं। दूल्हे को बंदूक चलाते बारातियों ने अपने कैमरे में तस्वीरें कैद कर ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 


वीडियो मुंगेर के कासिम बाजार का बताया जाता है। जो 11 फरवरी का है। मुंगेर के डिप्टी मेयर सुनील राय की बेटी की शादी थी। महोली गांव निवासी किशोर यादव के बेटे सूरज बारातियों के साथ कासिम बाजार पहुंचा था। विवाह स्थल पर पहुंचते ही बाराती डीजे पर झूमने लगे। कभी हिन्दी गाने तो कभी भोजपुरी गानों पर लोग ठुमके लगाते रहे और दूल्हे के साथी इस दौरान हर्ष फायरिंग करते दिखे तो कुछ लोग आतिशबाजी भी करते नजर आए। 


दोस्तों को फायरिंग करते हुए देख दूल्हे को रहा नहीं गया। दोस्तों को देख वह भी ताबड़तोड फायरिंग करने लगा। वही बारात में शामिल लोग सांसे थामकर दूल्हे राजा को देखते रह गये। उनमें यह डर भी था कि कही गलती से गोली किसी को ना लग जाए। दूल्हे राजा ने फायरिंग कर अपनी खुशी का इजहार तो किया लेकिन वही कई लोगों की सांसें फूलने लगी उनमें इस बात का डर था कही कोई अनहोनी ना हो जाए।  


बता दें कि हर्ष फायरिंग पूरी तरह बैन है और हथियार लहराना अपराध की श्रेणी में आता है। हर्ष फायरिंग के दौरान अब तक बिहार में कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। अब बंदूक हाथ में थाम दूल्हे राजा का ठाय ठाय करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तब लोगों ने इस घटना की जांच की मांग कर दी। स्थानीय लोगों का यह कहना था कि किस्मत अच्छी थी कि किसी को गोली नहीं लगी। वही पुलिस का कहना है कि वायरल हुए इस वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।