ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे शराब तस्कर, छपरा में फिर 35 लाख रुपये की शराब जब्त

अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे शराब तस्कर, छपरा में फिर 35 लाख रुपये की शराब जब्त

03-Mar-2023 05:02 PM

By First Bihar

CHAPRA: शराब तस्करों पर आए दिन कार्रवाई की जा रही है लेकिन वे अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी लोग बेखौफ कर रहे है। शराब तस्कर कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। होली को लेकर शराब तस्करों ने शराब की बड़ी खेप मंगवाई थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया। पुलिस ने एक बार फिर 35 लाख का शराब जब्त किया है.


मामला छपरा का है जहां कार्गो कंपनी के आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। जहां शराब तस्कर फर्जी बिल्टी बनाकर हरियाणा से बिहार में शराब की तस्करी कर रहा था। छपरा के मांझी बॉर्डर चेकपोस्ट पर कंटेनर को जब्त किया गया है। कंटेनर के साथ चालक भी गिरफ्तार किया गया है। हैंड हेल्ड स्कैनर के माध्यम से शराब की बड़ी खेप बरामद किया है।


शराब सील बंद कंटेनर में हरियाणा से छिपाकर बिहार लाया जा रहा था। पुलिस और मध्य निषेध विभाग को भ्रमित करने के लिए कंटेनर के भीतर प्लास्टिक रैपर और कार्टून का जस्ता लदा हुआ था। शुक्रवार को 12 बजे मांझी चेकपोस्ट से गुजरने के दौरान सकैनर के माध्यम से पकड़ में आया। भारी मात्रा में शराब की जब्ती एएलटीएफ और मद्य निषेध विभाग की बड़ी सफलता मानी जा रही है।


शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि होली के मद्देनजर मद्य निषेध विभाग और एअलटीएफ के संयुक्त कार्रवाई में शराब का बड़ा खेप पकड़ा गया है। ट्रांपोर्ट कंपनी के नाम पर हरियाणा से बिहार के छपरा में भारी मात्रा में शराब का खेप जब्त किया गया है। जब्त शराब का मात्रा 261 कार्टून है ।


जिसका बाजार मूल्य 35 लाख के आसपास बताया जा रहा है। पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा गहनता से जांच करते हुए। पूरे रैकेट में शामिल सभी लोगो की गिरफ्तारी के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। शराब का खेप होली के लिए बिहार मंगाया जा रहा था।


गौरतलब हो कि कार्गो और ट्रांपोर्ट के नाम पर लुधियाना से सिलीगुड़ी के लिए पैकिंग किये जाने वाला रैपर और कार्टून का जस्ता का बिल्टी बनाकर पूरे कंटेनर को सीलबंद किया गया है। रैपर और कार्टून के जस्ता के अंदर भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखा गया था। इससे पूर्व में भी इसी तरह का एक खेप पकड़ा गया था। शराब तस्कर के चालाकी पर मद्य निषेध विभाग के हैंड हेल्ड स्कैनर के पकड़ में आ गया।