ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर

'अपना रोमांस प्रभु देवा का डांस ...', बॉयफ्रेंड के साथ रिल्स बनाने के चक्कर गर्लफ्रेंड ने किया खतरनाक स्टंट

'अपना रोमांस प्रभु देवा का डांस ...', बॉयफ्रेंड के साथ रिल्स बनाने के चक्कर गर्लफ्रेंड ने किया खतरनाक स्टंट

08-Aug-2024 12:07 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR : देश भर में इन दिनों रिल्स बनाने का एक अलग सा ट्रेंड चल पड़ा है। जिसकी वजह से यह अक्सर यह सुनने को मिलाता है कि युवक- युवतियां कानून के नियमों को ताक पर रखते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां हाइवे पर बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए क़ानूनी नियमों को तार -तार कर दिया है। 


दरअसल, मुजफ्फरपुर में युवती का वीडियो रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। युवती ने रील्स बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो के बैक ग्राउंड में गाना चल रहा है। युवती का बॉयफ्रेंड बाइक चला रहा है और वह खुद पीछे चलती बाइक पर खड़ी होकर डांस करते दिख रही है। दूसरे वीडियो में युवती हाथ छोड़कर बाइक चलाते हुए दिख रही और बैक ग्राउंड में गाना चल रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।


मालूम हो कि, युवती का यह पहला कारनामा नहीं है। इसी युवती का सिटी पार्क में पिस्टल के साथ भोजपुरी गाने पर पिस्टल के साथ रील्स वायरल हुआ था। तब युवती और उसके पुरुष मित्र को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जांच में पता चला था कि रील्स में दिख रहा पिस्टल खिलौना था। हालांकि इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने उससे माफी वाला वीडियो बनवाया था, जिसमें युवती और उसका दोस्त यह कह रहे थे कि आगे इस तरह कानून तोड़ता हुआ कोई रील्स या वीडियो नहीं बनाएंगे। इसके बाद अब वापस से यह वीडियो वायरल हुआ है। 


वहीं, इस मामले में पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि जरूरत पड़ी तो दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि युवती और उसके ब्याय फ्रेंड का अलग-अलग धाराओं में चालान काटा जाएगा। परिवहन एक्ट के तहत चालान की राशि 50 हजार तक हो सकती है। एक तो गलत तरीके से बगैर नंबर प्लेट की बाइक चलाना, खतरनाक ड्राइविंग, बगैर हेलमेट के गाड़ी चलाना और नियम तोड़ने के इस कृत्य को प्रचारित करने के लिए वीडियो वायारल करने को लेकर चालान लगेगा। इसके अलावा दोनों का लाइसेंस और गाड़ी के कागजात की जांच की जाएगी। आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो सकता है।