BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
21-Sep-2021 04:45 PM
By DEVASHISH
PATNA: बेगूसराय से AK-47 बरामदगी के बाद कल तक जिस सफेदपोश के कनेक्शन की बात सामने आ रही थी। अब उसकी पहचान उजागर हो गई है। बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने खुद जानकारी देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। जिस 188 जिंदा गोलियों और दो लोडेड मैगजीन के साथ एके-47 को पुलिस ने बरामद किया है वो AK-47 किसी और का नहीं बल्कि बिहार के बीजेपी विधायक कुंदन सिंह के भाई का है। इस मामले पर बीजेपी का कहना है कि जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
इस मामले में बीजेपी विधायक के भाई का नाम सामने आने पर बिहार में इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है। विपक्ष इसे लेकर सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब पटना में पत्रकारों ने इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी पर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि कई बार पहले भी इस तरह के मामले सामने आया है। इस मामले में लोग पकड़े भी गये हैं लेकिन सत्ता में बैठे लोग इन्हें खुलकर संरक्षण दे रहे है। हालांकि यह जांच का विषय है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। इससे पहले जो जांच हुई उसका नतीजा क्या हुआ यह सब जानते हैं।
विपक्ष के हमले के बाद बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। बीजेपी नेता प्रेमचंद्र पटेल ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार में कोई बच नहीं सकता। यदि इस मामले में कोई भी दोषी होता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। विपक्ष के लोग संरक्षण देने का काम करते थे हमारी सरकार में किसी को संरक्षण नहीं मिलता है। जो अवैध कार्य में संलिप्त होता है उस पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। बिहार की एनडीए सरकार ना किसी को बचाती है ना ही किसी को फंसाती है।
प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि किसी भी आपराधिक मामलों की जांच करने और कार्रवाई करने का पूरा अधिकार प्रशासन को है। उसमें कोई रोक-टोक नहीं है ना ही प्रशासन पर को दबाव ही है। इसलिए जो दोषी होगा उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।
प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि विपक्ष के लोगों का काम गड़बड़ करना हैं और दोषियों का बचाव करना है। वे हमेशा दूसरों पर आरोप लगाते रहते हैं। जबकि हकीकत है कि सरकार के स्तर पर कभी किसी अपराधी को संरक्षण नहीं मिलता और ना ही ऐसे लोगों का कभी बचाव किया जाता है। कानून के तहत कार्रवाई की जाती है। फिलहाल बेगूसराय में एके-47 बरामदगी मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।