Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
04-Feb-2023 09:24 PM
By mritunjay
ARWAL: अरवल जिले में लगातार हो प्रेमी युगल की शादी एक हफ्ते से चर्चा का विषय बना हुआ है। कभी कोर्ट परिसर में तो कहीं गांव और अरवल सदर अस्पताल में प्रेम विवाह की चर्चा पर पूर्ण रूप से विराम भी नहीं लगा था कि। एक बार फिर दूसरे की जगह इंटर की परीक्षा दे रहे रिश्ते में जीजा लगने वाले शख्स ने साली से शादी रचा ली।
मामला अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र का है जहाँ प्रेमी युगल के शादी का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत जय बीघा गांव निवासी रंजीत कुमार और जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत देवनंदन बीघा गांव निवासी पुनीता कुमारी दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे को 2 साल से प्रेम करते थे और अपने परिजनों से लुक छिप कर दोनों मिला करते थे। इसी दरमियान लड़की के परिजनों को इस बात की भनक लगी कि प्रेमी रंजीत इंटरमीडिएट का एग्जाम मुन्ना भाई बनकर इटवां हाई स्कूल में दे रहा है और शाम को एग्जाम खत्म होने के बाद अपनी प्रेमिका से मिलने का प्लान बना रहा है।
इंटरमीडिएट एग्जाम के तीसरे दिन दूसरी पाली में मुन्ना भाई पकड़ा गया और एग्जाम सेंटर से भाग निकला। उसी दौरान प्रेमिका के परिजनों को इस बात की भनक लगी तो लोगों ने प्रेमी को लड़की के ननिहाल मेहरबान बीघा गांव में लाया गया और दोनों के रिश्ते के बारे में खुलासा किया गया और दोनों को एक दूसरे से शादी करने की बात कही गई लेकिन प्रेमी युवक ने शादी ना करने को लेकर घंटों देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा लेकिन अंत में शादी के लिए वह राजी हो गया और दोनों के परिजनों को बुलाया गया और दोनों को देर रात्रि शादी के बंधन में बांध दिया गया। जब इस संदर्भ में प्रेमी और प्रेमिका से बातचीत की गयी तो प्रेमिका ने बताया कि दोनों एक दूसरे को काफी दिनों से जानते थे और बिना किसी के दबाव से अपनी मर्जी से शादी की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका के चचेरा चाचा की बेटी का प्रेमी देवर था इन्हीं रिश्तों की वजह से प्रेमी अक्सर अपने भाभी के घर आया जाया करता था उसी दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे। परिजनों को यह बात कतई रास नहीं आई और जैसे ही इस बात की भनक लगी की प्रेमी एग्जाम के बाद लड़की से मिलने की तैयारी कर रहा है। तब परिजनों ने लड़की को उसके ननिहाल मेहरबान बीघा लाकर दोनों को हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बांध दिया। प्रेमी युगल के शादी का गवाह प्रेमिका के ननिहाल के लोग बने और अपनी दुल्हन को लेकर वह अपने घर के लिए रवाना हुआ।