Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
22-Dec-2024 05:23 PM
By First Bihar
BHOJPUR: भोजपुर में 21 वर्षीय विवाहिता रितु कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। उनके पिता ने दामाद और बेटी के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है।
रितु का शव उनके ससुराल में फंदे से लटका हुआ पाया गया। इस घटना के बाद मायके वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग पुलिस से की है। मृतका के पिता भोला यादव, का आरोप है कि उसके दामाद श्याम कुमार ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनकी बेटी रितु की हत्या की है और शव को फंदे से लटका कर फरार हो गये हैं। घटना के बाद दामाद श्याम कुमार रितु के 10 महीने के बेटे को साथ ले गया है। रितु के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के गले पर काला निशान है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि रस्सी से गला घोंटकर मारा गया है।
भोला यादव के अनुसार 11 मई 2023 को भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी श्याम के साथ बेटी रितु की शादी हुई थी। शादी के दौरान 9 लाख रुपये दहेज देने की बात तय हुई थी। शादी से पहले 7 लाख रुपये कैश और डेढ़ लाख रुपये की बाइक दी गई थी। इसके अलावा सोने की चैन, फ्रिज, बर्तन और अन्य सामान भी दिया गया था। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही दामाद और उसके परिवार वाले बाकी के 2 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे और रितु को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे।
तभी अचानक भोला यादव को उनके दामाद श्याम कुमार का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि रितु गिरकर घायल हो गई है। लगभग आधे घंटे बाद फिर से श्याम का फोन आया और उसने बताया कि रितु की मौत हो गई है। जब भोला यादव और उनके परिवार वाले रितु के ससुराल पहुंचे, तो घर पर कोई नहीं था। रितु का शव पलंग पर पड़ा था। भोला यादव ने श्याम कुमार, रितु की सास और गौतनी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज कराया है।
चांदी थाना अध्यक्ष के अनुसार, ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मामला दहेज हत्या का प्रतीत होता है, जिसमें एक नवविवाहिता की हत्या कर उसके ससुराल वाले फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।