ब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा

Bihar Crime: भोजपुर में दहेज दानवों की करतूत: 2 लाख के लिए विवाहिता की हत्या, मृतका के 10 माह के बेटे को भी लेकर पति और ससुरालवाले फरार

Bihar Crime: भोजपुर में दहेज दानवों की करतूत: 2 लाख के लिए विवाहिता की हत्या, मृतका के 10 माह के बेटे को भी लेकर पति और ससुरालवाले फरार

22-Dec-2024 05:23 PM

By First Bihar

BHOJPUR: भोजपुर में 21 वर्षीय विवाहिता रितु कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। उनके पिता ने दामाद और बेटी के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। 


रितु का शव उनके ससुराल में फंदे से लटका हुआ पाया गया। इस घटना के बाद मायके वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग पुलिस से की है। मृतका के पिता भोला यादव, का आरोप है कि उसके दामाद श्याम कुमार ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनकी बेटी रितु की हत्या की है और शव को फंदे से लटका कर फरार हो गये हैं। घटना के बाद दामाद श्याम कुमार रितु के 10 महीने के बेटे को साथ ले गया है। रितु के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के गले पर काला निशान है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि रस्सी से गला घोंटकर मारा गया है। 


भोला यादव के अनुसार 11 मई 2023 को भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी श्याम के साथ बेटी रितु की शादी हुई थी। शादी के दौरान 9 लाख रुपये दहेज देने की बात तय हुई थी। शादी से पहले 7 लाख रुपये कैश और डेढ़ लाख रुपये की बाइक दी गई थी। इसके अलावा सोने की चैन, फ्रिज, बर्तन और अन्य सामान भी दिया गया था। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही दामाद और उसके परिवार वाले बाकी के 2 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे और रितु को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे। 


तभी अचानक भोला यादव को उनके दामाद श्याम कुमार का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि रितु गिरकर घायल हो गई है। लगभग आधे घंटे बाद फिर से श्याम का फोन आया और उसने बताया कि रितु की मौत हो गई है। जब भोला यादव और उनके परिवार वाले रितु के ससुराल पहुंचे, तो घर पर कोई नहीं था। रितु का शव पलंग पर पड़ा था। भोला यादव ने श्याम कुमार, रितु की सास और गौतनी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज कराया है। 


चांदी थाना अध्यक्ष के अनुसार, ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मामला दहेज हत्या का प्रतीत होता है, जिसमें एक नवविवाहिता की हत्या कर उसके ससुराल वाले फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।