Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन BIHAR: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन Life Style: गर्मी में सेहत का असली साथी है बेल का शरबत, ये 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान Punganur cow: दुनिया की सबसे छोटी पुंगनूर गाय की खूबियाँ सुनकर उड़ जाएंगे होश, ऋषि-मुनि भी इस गाय को पालते थे! Success Story: विदेश में पढ़े इस युवक ने छोले-कुलचे को बनाया ब्रांड, अब कमा रहे हैं करोडों रुपए; जानिए...अनोखी स्टार्टअप की जर्नी Ajay Devgn: "कराटे किड: लेजेंड्स" में बाप-बेटे की एंट्री, बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा देगी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म Bihar Passport News: बिहार में पासपोर्ट बनाने का नया हब! जानिए किस जिले ने सीवान और छपरा को छोड़ा पीछे Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार व्यवसायी से 5 लाख की लूट, फ़िल्मी अंदाज में दिया गया वारदात को अंजाम Bihar Crime News: भतीजी की शादी से पहले चाचा की मौत, संदिग्ध अवस्था में शव बरामद
13-Apr-2023 08:36 PM
By First Bihar
PATNA: राजधानी पटना में अब जान की समस्या से मुक्ति मिलेगी। अब बिना परमिट के ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेगी। गाड़ियों के परिचालन के लिए रुट का निर्धारण होगा। इसे लेकर परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए शनिवार को परिवहन विभाग, जिला प्रशासन, ट्रैफिक, निगम प्रशासन और ऑटो-ई रिक्शा एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया है।
इस विशेष अभियान की मॉनिटरिंग राज्य परिवहन आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी और ट्रैफिक एसपी पूरन झा करेंगे। वही शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने राज्य परिवहन आयुक्त, ट्रैफिक एसपी, ट्रैफिक डीएसपी और जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस बैठक में ई-रिक्शा और ऑटो के रुट का निर्धारण करने के लिए परिवहन सचिव ने जिला परिवहन पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये। पटना में जाम की समस्या से निजात के लिए ट्रैफिक एसपी से कार्य योजना मांगी गई है।
पटना की सड़कों पर अब बिना परमिट ऑटो का परिचालन नहीं होगा। बिना परमिट लिए ऑटो का परिचालन किये जाने पर ऑटो जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी एवं चालकों से जुर्माना वसूला जायेगा। पटना को जाम मुक्त तथा ऑटो एवं ई रिक्शा का परिचालन व्यवस्थित करने के लिए राजधानी में विशेष रुप से अभियान चलाया जायेगा।
यह अभियान परिवहन, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जायेगा। इस संबंध में परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने गुरुवार को परिवहन विभाग मुख्यालय में राज्य परिवहन आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी, ट्रैफिक एसपी पूरन झा, ट्रैफिक डीएसपी वन प्रवेंद्र भारती, ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश के साथ बैठक की।
परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने ट्रैफिक एसपी पूरन झा को निर्देश दिया कि शहर में जहां-जहां जाम की समस्या उत्पन्न होती है उसे चिन्हित कर जाम की समस्या से निजात के लिए कार्रवाई करें। वहीं पटना में ई रिक्शा रुट का निर्धारण करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जाम की समस्या वाले स्थलों की पहचान की गई है। पटना जंक्शन, गोरिया टोली, चौधरी पेट्रोल पंप, राजेंद्र नगर फुटओवर ब्रीज के नीचे, राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप, कांटी फैक्ट्री, छोटी पहाड़ी, जीरो माईल, जगनपुरा, रामकृष्णा नगर, रुकनपुरा, बाकरगंज मोड़, करगिल चौक पर विशेष रूप से अभियान चलाया जायेगा। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
पटना में जाम एवं अतिक्रमण पर व्यापक रूप से अभियान चलाने के परिवहन सचिव की अध्यक्षता में 15 अप्रैल को उच्चस्तरीय बैठक होगी। इस बैठक में राज्य परिवहन आयुक्त, जिलाधिकारी पटना, एसएसपी,पटना, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी, पटना नगर आयुक्त होंगे। इसके साथ ही बैठक में ऑटो-ई रिक्शा एसोसिएशन के सदस्य भी होंगे। इस मौके पर परिवहन विभाग के विशेष सचिव सन्नी सिन्हा, संयुक्त सचिव पंकज कुमार मौजूद थे।