ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं IPS Deven Bharti: कौन हैं देवेन भारती? फडणवीस ने बनाया मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर, बिहार के इस जिले से रखते हैं ताल्लुक Bihar News: बिहार के इस जिले में जमीन के नीचे से प्रकट हुए भगवान विष्णु और बुद्ध, दर्शन के लिए जमा हुई भारी भीड़

अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, गुस्साईं भीड़ ने दो को दबोचा और कर दी पिटाई

अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, गुस्साईं भीड़ ने दो को दबोचा और कर दी पिटाई

31-Mar-2022 07:29 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: सुपौल के अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है यही कारण है कि एक के बाद एक वारदातों को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है। प्रतापगंज में एक बार फिर अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। इस बार आधा दर्जन अपराधियों ने गांव के एक ग्रामीण को गोली मार दी है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने दो अपराधियों को दर दबोचा और उनकी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। 


गौरतलब है कि प्रतापगंज के बेलही पुल के पास अब तक दो लोगों की हत्या इस साल हो चुकी है। लेकिन दोनों ही मामले में अब तक ना तो कार्रवाई की गयी और ना ही किसी की गिरफ्तारी की गयी है। इसी बात से गुस्साये ग्रामीणों ने गुरुवार को बेलही के पास एनएच-57 को जाम कर दिया और हंगामा मचाने लगे। इस दौरान भीड़ ने दो बदमाशों को इस तरह पीटा कि बीच-बचाव करने के लिए पुलिस को आना पड़ गया। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतापगंज के बेलही चौक पर आए आधा दर्जन अपराधियों की एक दुकानदार से सामान खरीदने को लेकर कहासूनी हो गयी। तभी वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण जागेश्वर शर्मा ने इस बात की सूचना पुलिस को देनी चाही। पुलिस को फोन लगाए जाने से गुस्साएं अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उनके हाथ में लगी। जिसके बाद लोगों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।


 घायल जागेश्वर शर्मा को लोगों ने सिमराही अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है। लगातार एक जगह हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग आक्रोशित है। लोगों में पुलिस के खिलाफ भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी जगह पर कुछ दिन पहले प्रतापगंज प्रमुख के छोटे भाई को गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी थी। 


वही सिमराही के एक दवा व्यवसायी के पुत्र अभिषेक की भी इसी जगह पर गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या के दोनों मामलों में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। हालांकि एसडीपीओ पंकज मिश्रा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं।