Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं? Bihar News : मिड डे मील में सांप मिलने से बबाल, मोकामा के स्कूल में 100 बच्चे बीमार; पढ़िए पूरी खबर Bihar News: बिहार में फिर शर्मसार हुई शिक्षा व्यवस्था, मुंगेर में वरीय शिक्षक द्वारा बच्चों से कार धुलवाने का वीडियो वायरल Bihar weather update: बिहार में इस दिन से बदलेगा मौसम का मियाज, 7 जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग
30-Dec-2024 03:50 PM
By First Bihar
PATNA: जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। चोरों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोग घर छोड़कर कही जा नहीं सकते। उधर कुछ दिन के लिए कही गये नहीं कि इधर चोर घर में घुसकर तांडव मचाने लगते हैं और भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। जब लोग घर आते हैं तब पता चलता है कि उनके यहां भीषण चोरी हो गयी है। घर की हालत देखकर गृह स्वामी भी हैरान हो जाते हैं। पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल में भी बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
बाढ़ के राणा बीघा गांव में बदमाशों ने एसएसबी जवान के घर को निशाना बनाया है। एसएसबी जवान के घर में घुसकर 21 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। जिस वक्त चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त घर में कोई नहीं था। घर के मेन गेट में ताला लगा हुआ था लेकिन बदमाशों ने ताला तोड़ दिया और घर में घुसकर कैश और कीमती जेवरात चुराकर फरार हो गये।
घटना बाढ़ के राणा बीघा गांव की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि गृह स्वामी एसएसबी के जवान हैं जिनकी पोस्टिंग दूसरे प्रदेश में हैं। यहां उनकी पत्नी उषा देवी रहती है। 28 दिसंबर शनिवार को उषा देवी अपनी बहन के घर भामनचक गांव गई हुई थी। तभी 30 दिसंबर सोमवार को पड़ोसियों ने फोन करके इस बात की सूचना दी। बताया कि आपके घर के मेन गेट का ताला खुला हुआ है और घर के अंदर का सारा सामान इधर उधर फेंका हुआ है।
यह भी सूचना दी गयी कि आलमीरा को भी बदमाशों ने तोड़ दिया है। इतना सुनते ही उषा देवी काफी घबरा गयी और आनन-फानन में अपने घर पहुंची तब घर की हालत को देखकर पैर तले जमीन खिसक गया। उन्होंने देखा कि गोदरेज के आलमीरा में रखे एक लाख रुपये कैश और 20 लाख का कीमती गहना गायब है।
पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। वही इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी है। पीड़िता ने बताया कि वो घर में अकेले रहती है उनके पति और दोनों बच्चे बाहर रहते हैं। वह बहन के घर गई हुई थी और इधर बदमाशों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़िता का कहना है कि उसके घर के पास नशेड़ियों का अक्सर जमावड़ा लगा रहता है उन्होंने आशंका जतायी है कि नशेड़ियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल है।