ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

बहन से मिलने गई महिला के घर में भीषण चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, 21 लाख की संपत्ति उड़ाई

बहन से मिलने गई महिला के घर में भीषण चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, 21 लाख की संपत्ति उड़ाई

30-Dec-2024 03:50 PM

By First Bihar

PATNA: जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। चोरों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। स्थिति ऐसी हो गयी है कि लोग घर छोड़कर कही जा नहीं सकते। उधर कुछ दिन के लिए कही गये नहीं कि इधर चोर घर में घुसकर तांडव मचाने लगते हैं और भीषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। जब लोग घर आते हैं तब पता चलता है कि उनके यहां भीषण चोरी हो गयी है। घर की हालत देखकर गृह स्वामी भी हैरान हो जाते हैं। पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल में भी बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 


बाढ़ के राणा बीघा गांव में बदमाशों ने एसएसबी जवान के घर को निशाना बनाया है। एसएसबी जवान के घर में घुसकर 21 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। जिस वक्त चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त घर में कोई नहीं था। घर के मेन गेट में ताला लगा हुआ था लेकिन बदमाशों ने ताला तोड़ दिया और घर में घुसकर कैश और कीमती जेवरात चुराकर फरार हो गये। 


घटना बाढ़ के राणा बीघा गांव की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि गृह स्वामी एसएसबी के जवान हैं जिनकी पोस्टिंग दूसरे प्रदेश में हैं। यहां उनकी पत्नी उषा देवी रहती है। 28 दिसंबर शनिवार को उषा देवी अपनी बहन के घर भामनचक गांव गई हुई थी। तभी 30 दिसंबर सोमवार को पड़ोसियों ने फोन करके इस बात की सूचना दी। बताया कि आपके घर के मेन गेट का ताला खुला हुआ है और घर के अंदर का सारा सामान इधर उधर फेंका हुआ है। 


यह भी सूचना दी गयी कि आलमीरा को भी बदमाशों ने तोड़ दिया है। इतना सुनते ही उषा देवी काफी घबरा गयी और आनन-फानन में अपने घर पहुंची तब घर की हालत को देखकर पैर तले जमीन खिसक गया। उन्होंने देखा कि गोदरेज के आलमीरा में रखे एक लाख रुपये कैश और 20 लाख का कीमती गहना गायब है। 


पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। वही इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी है। पीड़िता ने बताया कि वो घर में अकेले रहती है उनके पति और दोनों बच्चे बाहर रहते हैं। वह बहन के घर गई हुई थी और इधर बदमाशों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़िता का कहना है कि उसके घर के पास नशेड़ियों का अक्सर जमावड़ा लगा रहता है उन्होंने आशंका जतायी है कि नशेड़ियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल है।