वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें Bihar News: JCB से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, झुलसने से युवक की दर्दनाक मौत
11-Jun-2022 07:14 AM
By
PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज यानी 11 जून को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। ये दिन केवल लालू के लिए ही नहीं बल्कि उनके परिवार और उनके समर्थकों के लिए भी काफी खास होने वाला है। इस मौके पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लालू के जन्मदिन की तैयारी तो पिछले कई दिनों से ही शुरू कर दी गई है। पटना के कई इलाकों में उनकी तस्वीरें लगाकर उन्हें गरीबों का मसीहा और भगवान तक बताया जा रहा था तो वहीं लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने लालू पाठशाला खोलने की बात कही थी। भले ही कुछ सालों से आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत खराब चल रही है, जिसके कारण वे राजनीति में एक्टिव नहीं रह रहे हैं, लेकिन 90 की दशक में लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और उन्हें राजनीतिक हीरो कहा जाता था।
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था। जब वे छात्र थे तब से ही उन्हें राजनीति में रुचि थी और तभी उनकी एंट्री पालिटिक्स में हो गई थी। 1 जून 1973 को लालू की शादी राबड़ी देवी से हुई थी। इस समय लालू यादव की उम्र 25 साल जबकि राबड़ी देवी की उम्र केवल 11 साल थी। लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी के दो बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी और सात बेटियां मीशा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा, रागिनी, धन्नू, हेमा और लक्ष्मी हैं।
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जबकि उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने 3 बार बिहार के सीएम पद के लिए शपथग्रहण किया है। पहली बार मार्च 1990 में लालू बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। तब से लेकर 6 मार्च 2005 तक बिहार में लालू परिवार ने ही राज किया। हालांकि इसी दौरान यानी साल 2000 में नीतीश कुमार केवल 7 दिनों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच हमेशा से 36 का आंकड़ा रहा है। हालांकि साल 2015 में बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार एक साथ नजर आए थे। इस दौरान लालू यादव ने सीएम की कुर्सी के लिए नीतीश कुमार को सपोर्ट भी किया था।
लालू प्रसाद यादव का नाम सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि देशभर में विख्यात है। ऐसे लोग जो राजनीति में इंटरेस्ट नहीं रखते वे लोग भी लालू यादव का नाम जानते हैं और उनके अंदाज़ के दीवाने हैं। दरअसल लालू अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं। वे एक बेबाक, बुलंद और बेखौफ नेता हैं, जो खुलकर अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ बयानबाजी भी कर देते हैं। इसको लेकर कई बार लालू यादव का मीम भी बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। लालू में एक खासियत यह भी है कि वे गरीबों और असहायों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।