ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी

3 किलोमीटर लंबी लाइन... 4 लाख श्रद्धालु, रामनवमी पर पटना महावीर मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम

3 किलोमीटर लंबी लाइन... 4 लाख श्रद्धालु, रामनवमी पर पटना महावीर मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम

17-Apr-2024 07:09 AM

By First Bihar

PATNA : रामनवमी को देखते हुए पटना का महावीर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सजकर तैयार है।बुधवार तड़के 2.15 बजे से भक्तों के प्रसाद चढ़ाने और दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार की रात्रि 12 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान करीब चार लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान है। वहीं, वीर कुंवर सिंह पार्क से महावीर मंदिर तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी लाइन नजर आ रही है। मंदिर पहुंचने तक पूरे मार्ग में पंखा और लाइट की व्यवस्था की गई है।


वहीं, महावीर मंदिर तक आने के लिए भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है।वीर कुंवर सिंह पार्क के भीतर लगभग एक किलोमीटर से अधिक लंबा कवर भक्त मार्ग बनाया गया है। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्तियां हैं।पंक्ति में लगे भक्त गर्भगृह का दर्शन कर सकें इसके लिए कुल 16 जगहों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।


इसके साथ ही प्रसाद और माला के बगैर आने वाले भक्त मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं। भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने रेल इंजन के समीप और डाकबंगला चौक से निशुल्क बस फेरी सेवा का प्रबंध महावीर मंदिर की ओर से किया गया है।


सुबह 10 बजे महावीर मंदिर परिसर में स्थित ध्वज स्थल पर मुख्य पूजा शुरू होगी। महावीर मंदिर के तीनों ध्वजों की पूजा के बाद ध्वज बदले जाएंगे। दोपहर ठीक 12 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जन्म आरती होगी। आरती के बाद भक्तों के बीच रोट एवं हलवा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। दोपहर एक बजे महावीर मंदिर के पुरोहितों की ओर से भक्तों के ध्वजों की भी पूजा होगी। रामनवमी के अवसर पर 170 भक्तों ने महावीर मंदिर में ध्वज लगाने की बुकिंग कराई है।


उधर, भक्तों का प्रसाद जल्द चढ़े, इसके लिए अयोध्या से आठ पुजारी बुलाए गए हैं. महावीर मंदिर में पूर्व से 6 पुजारी को मिलाकर कुल 14 पुजारी भक्तों को पूरे दिन प्रसाद चढ़ाने में सहयोग करेंगे। नैवेद्यम के कुल 14 काउंटर बनाए गए हैं। तिरुपति के कारीगरों की टीम की ओर से 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है।भक्तों के लिए निकास द्वार के पास महावीर मंदिर की ओर से संचालित अस्पतालों की ओर से मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।