Indian Railways Veg Meal Price: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेल मंत्रालय ने साझा किया वेज मील का मेन्यू, जानिए.. क्या है नई कीमतें Indian Railways Veg Meal Price: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेल मंत्रालय ने साझा किया वेज मील का मेन्यू, जानिए.. क्या है नई कीमतें Bihar News: मुहर्रम को लेकर पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट, 13,719 जुलूसों पर रहेगी पैनी नजर; संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी Bihar News: मुहर्रम को लेकर पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट, 13,719 जुलूसों पर रहेगी पैनी नजर; संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी Bihar Election 2025: बीजेपी में बुजुर्ग विधायकों के टिकट कटने की तैयारी, कई सीटों पर बदल सकता है समीकरण Bihar Election 2025: बीजेपी में बुजुर्ग विधायकों के टिकट कटने की तैयारी, कई सीटों पर बदल सकता है समीकरण Bihar News: समाजसेवी अजय सिंह की बड़ी पहल, सेमरिया में नित्या लाइब्रेरी को दान की सैकड़ों प्रतियोगी पुस्तकें Bihar News: समाजसेवी अजय सिंह की बड़ी पहल, सेमरिया में नित्या लाइब्रेरी को दान की सैकड़ों प्रतियोगी पुस्तकें Patna News: पटना के बेकाबू कार गंगा नदी में गिरी, बाल-बाल बची पति-पत्नी की जान; वीडियो वायरल Patna News: पटना के बेकाबू कार गंगा नदी में गिरी, बाल-बाल बची पति-पत्नी की जान; वीडियो वायरल
30-Dec-2019 10:15 AM
By ILLU SINHA
NAWADA : साल 2019 में पुलिस ने सुनियोजित अपराध, नक्सली गतिविधि और बड़े आपराधिक गिरोहों पर तो नकेल कसने में तो कामयाबी हासिल की लेकिन अपराध के बढते ग्राफ को कम नहीं कर पाई। अपराध का रेसियो 2019 में पहले से ज्यादा तेज हो गया। यूं तो साल दर साल अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन इस साल आपराधिक घटनाओं में आशातीत वृद्धि हुई। पिछले साल की बनिस्पत इस साल आपराधिक घटनाओं में करीब डेढ गुना वृद्धि हुई है। पिछले साल जहां जिले में 4912 मामले दर्ज हुए थे वहीं इस बार यह आंकड़ा 6200 पार कर गया। जिले में 20 दिसंबर तक करीब 6238 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से आधे से अधिक मामले शराब धंधे, साइबर अपराध, एटीएम धोखाधड़ी और बाइक चोरी से जुड़े हैं। जिले में हत्या, गैंग रेप जैसे जघन्य अपराध के मामलों में भी वृद्धि आई है। पिछले साल में मर्डर के कम मामले सामने आए थे लेकिन इस बार जिले में 75 के करीब हत्याएं हो चुकी है। जिले के 5 थाने में 500-500 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।
नगर थाने में सबसे ज्यादा एफआईआर
सबसे ज्यादा कांड नगर थाने में दर्ज हुए हैं जहां अपराध का आंकड़ा पहली बार डेढ़ हजार के करीब पहुंच गया है। इसके बाद अकबरपुर, हिसुआ और सिरदला का नंबर है जहां इस साल 500 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। सबसे कम मामले एससी-एसटी थाने में दर्ज हुए हैं जहां 15 दिसंबर तक 28 मामले ही आए हैं।
दरिंदगी से कई बार शर्मसार हुआ जिला
साल 2019 में वहशी दरिंदों की दरिंदगी ने कई बार जिले वासियों को शर्मसार किया। मामला चाहे मासूम की गैंग रेप कर हत्या की हो या मासूम को गोली मारकर जान लेने की। साल के शुरुआत में अपराधियों ने गोविंदपुर में पीयूष की गोली मार कर हत्या कर दिया। हिसुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में महज 7 साल की बच्ची की गैंग रेप कर हत्या कर दी गई। नदीगंज में भी ऐसा ही मामला सामने आया। हत्या के बाद शव को कई हिस्से में काट दिया। कौआकोल के जंगल में तीन युवकों की निर्ममता से हत्या कर दिया गया। इसके अलावा कहीं बेटे बेटे ने मां की हत्या कर दी तो कहीं पिता की। इन सभी घटनाओं ने जिले वासियों को व्यथित कर दिया।
नक्सली गतिविधियों पर लगाम
बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने में काफी हद तक कामयाब रही। साल 2018 के मध्य से ही रजौली गोविंदपुर कौवाकोल और सिरदला के जंगलों में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहे नक्सली नेता प्रदुमन को पुलिस ने कई बार खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ नक्सली मारे गए और गोला-बारूद भी बरामद किए गए। एक बार तो नक्सली प्रदुमन को गोली लगने की बात सामने आई। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सघन अभियान में कुख्यात नक्सली प्रदुमन के कई करीबी भी पकड़े गए और जंगलों में लेवी वसूली के बल पर चल रहा नक्सली वर्चस्व भी कमजोर हुआ।
बड़े अपराधिक गिरोहों पर भी शिकंजा
पुलिस ने 2019 में जिले में सक्रिय बड़े आपराधिक गिरोहों पर भी शिकंजा कसा। साल के शुरुआत में लेवी नहीं देने के बाद व्यवसाई पुत्र की हत्या में शामिल अपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। इसके बाद कई सालों से नवादा जमुई के सीमावर्ती जंगलों में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात चंदन यादव गिरोह का भी तिलक सभी पुलिस तोड़ने में कामयाब हुई और सरगना को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा बाइक चोर, साईबर क्राइम, एटीएम फ्राॅड, सांप तस्कर आदि से जुड़े कई अंतर राज्य अपराधिक गिरोहों का भी भंडाफोड़ हुआ।
अपराधिक ग्राफ-2008-1904,2009- 2329,2010-2416,2011-2728,2012-3045,2013-3299,2014-3606
2015-3729,2016-3573,2017-4207,2018-4912 ,2019- 6238
किस थाने में कितने मामले
नगर थाना- 1453,अकबरपुर- 570
हिसुआ- 520,सिरदला- 502
रजौली- 432,वारिसलीगंज- 414
पकरीबरावां- 405,कौआकोल- 395
मुफसिल- 382,नरहट-335
नारदीगंज- 316,गोविंदपुर- 235
काशीचक- 204,रोह- 192
महिला थाना -55
कुल- 6238