ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश

20-22 सीट मांग कर 6 पर माने तेजस्वी: झारखंड में RJD ने जेल में बंद बालू माफिया सुभाष यादव को भी टिकट

20-22 सीट मांग कर 6 पर माने तेजस्वी: झारखंड में RJD ने जेल में बंद बालू माफिया सुभाष यादव को भी टिकट

22-Oct-2024 09:26 PM

By First Bihar

RANCHI: सीट बंटवारे को लेकर रूठने-मनाने के तमाम ड्रामे के बाद आरजेडी को झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में 6 सीट मिल गयी है. दो दिनों पहले तक आरजेडी कह रही थी कि वह अपने दम पर 20 से 22 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. लेकिन हेमंत सोरेन नहीं माने. आखिरकार आरजेडी को 6 सीटों पर समझौता करना पड़ा. पार्टी ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.


बालू माफिया सुभाष यादव को टिकट

आरजेडी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें कोडरमा सीट पर जेल में बंद बालू माफिया सुभाष यादव को टिकट दिया गया है. सुभाष यादव को ईडी ने बिहार में अवैध बालू खनन का किंगपिन बताया है औऱ वे पिछले कई महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. सुभाष यादव को लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. मूल रूप से पटना जिले के निवासी सुभाष यादव ने काफी पहले से कोडरमा से चुनाव लड़ने का मन बना रखा था. इसके लिए झारखंड के वोटर लिस्ट में अपना नाम भी जुड़वा रखा था.


आरजेडी ने इसके साथ ही देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, चतरा से रश्मि प्रकाथ, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव को टिकट दिया है. 


बता दें कि आरजेडी ने झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर शुरू से ही हंगामा खड़ा कर रखा था. तीन दिन पहले हेमंत सोरेन ने एलान किया था कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग हो गयी है. हेमंत सोरेन ने आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के लिए 11 सीट छोड़ने का एलान किया था. इसके बाद आरजेडी के सांसद मनोज कुमार झा मीडिया के सामने आये और इस सीट शेयरिंग को खारिज कर दिया. 


मनोज कुमार झा ने कहा कि आरजेडी अपने दम पर झारखंड की 20 सीटों पर बीजेपी को हराने की क्षमता रखती है. मनोज झा ने ये भी आरोप लगाया था कि जेएमएम ने आरजेडी की इज्जत नहीं की और सिर्फ 3-4 सीट देने की बात कही. आरजेडी ने दो दिन पहले ही जेएमएम-कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि वह सम्मानजनक सीट दे, वर्ना वह अकेले चुनाव लड़ेगी.


लेकिन अल्टीमेटम देने के बाद आरजेडी नेता लगातार हेमंत सोरेन और जेएमएम के दूसरे नेताओं से बातचीत करते रहे. आखिरकार वे इंडिया गठबंधन में 6 सीट लेने में सफल रहे. मंगलवार की शाम तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि सीट शेयरिंग पर फैसला हो गया है. आरजेडी फिर से हेमंत सोरेन को ही मुख्यमंत्री बनायेगी. तेजस्वी ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य है कि बीजेपी को हराया जाये. इसके बाद आऱजेडी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.