Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
19-Dec-2024 10:06 PM
By mritunjay
ARWAL: लोगों से पैसे की ठगी करने वाले दो साइबर क्रिमिनल को अरवल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग बैंक में फर्जी अकाउंट खुलवाकर पैसे की ठगी किया करते थे। साईबर पुलिस उपाधीक्षक मुशीर आलम ने इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि सलेमपुर गांव निवासी राजेश कुमार सिह ने 9 सितंबर को किंजर थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि उनका मोबाईल कही खो गया। मोबाइल गायब होने के बाद बैंक खाते से 60 हजार रूपये की निकासी की गयी थी। जांच के क्रम में पता चला कि ग्रो फास्ट एजेंसी नामक कंपनी के बैंक ऑफ महाराष्ट्रा अकाउंट में पैसा गया है।
जब खाताधारक को थाने पर बुलाया गया और पूछताछ की गयी तब पूछताछ के दौरान बड़े गोरखधंधे का पता चला। जिसमें इस कम्पनी के संचालक अर्पणा मिस्त्री के द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी कम्पनी के नाम पर करेंट अकॉउंट खोला गया और साईबर ठगी की जाने लगी। इस मामले में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार साइबर अपराधी ग्रो फर्स्ट एजेंसी के प्रोपराइटर अर्पणा मिस्त्री और शिव शक्ति एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुभ्रनील मंडल दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। इनकी निशानदेही के आधार पर अन्य साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जांच टीम में साइबर थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी और सदर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक सेराज आलम शामिल थे।