ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अरवल से लूटी गई स्कॉर्पियो नालंदा से बरामद, दो महीने बाद मामले का हुआ उद्भेदन बगहा में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, चारों बहसी दरिंदों को पुलिस ने दबोचा SAHARSA: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, कार्बाइन के साथ बाईक सवार गिरफ्तार Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता का अपहरण, बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घर से उठाया दिल्ली सड़क हादसे में इमामगंज के 4 लोगों की मौत पर रितु प्रिया चौधरी ने जताया दुख, परिजनों से की मुलाकात, बोलीं..घटना का मुख्य कारण पलायन Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Vende Bharat Train: वंदे भारत समेत दो नई गाड़ियों का परिचालन होगा शुरू, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

सोने के हार की मांग को लेकर टूटी शादी, दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला, खाली हाथ लौटी बारात

वर पक्ष की ओर से दुल्हन को सोने की हार नहीं दी गयी तब उसने शादी से ही इनकार कर दिया। काफी मान मनौव्वल के बाद भी दुल्हन नहीं मानी वो अपनी जिद्द पर अड़ गई जिसके बाद बारातियों को बैरंग लौटना पड़ गया।

up news

25-May-2025 05:39 PM

By First Bihar

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शादी समारोह में मौजूद लोगों को चौंका दिया। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के कसईपुर गांव का है, जहां एक युवती ने केवल इस कारण से शादी करने से इनकार कर दिया क्योंकि वर पक्ष की ओर से सोने का हार नहीं लाया गया। जब लड़की को इस बात का पता चला तब शादी से इनकार कर दिया। 


क्या है पूरा मामला?

दरअसल 23 मई को कसईपुर गांव निवासी घेराऊ की बेटी पार्वती की शादी थी। रिश्तेदारों और गांववालों की उपस्थिति में शादी का माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा हुआ था। जौनपुर जिले के महराजगंज तहसील के बनकट लोदी गांव से दूल्हा अभिषेक बारात लेकर धूमधाम से पहुंचा। रात्रि में द्वार पूजा और स्वागत कार्यक्रम पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुए। माहौल में उल्लास और उत्सव का रंग घुला हुआ था।


मंडप में मचा बवाल

जब मंडप में शादी की अन्य रस्में चल रही थीं, तभी वर पक्ष की ओर से लाए गए गहनों को सार्वजनिक की गई। इसी दौरान यह बात सामने आई कि गहनों के बीच सोने का हार नहीं है। यह जानकारी मिलते ही वधू पक्ष में असंतोष फैल गया जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दुल्हन पार्वती ने दो टूक शब्दों में कहा कि वह बिना सोने के हार के शादी नहीं करेगी। काफी मान-मनौव्वल किया गया, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उसे समझाने की कोशिश की गई लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही।


रातभर चली पंचायत, पुलिस को बुलाया गया

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के बीच रातभर पंचायत चली, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। अंततः बात पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को पास के कोइरीपुर पुलिस चौकी बुलाया, जहां घंटों तक बातचीत का दौर चला। चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन दुल्हन ने स्पष्ट कर दिया कि वह इस शादी के लिए अब तैयार नहीं है। ऐसे में दोनों परिवार आपसी सहमति से शादी को निरस्त करने का फैसला करते हुए अपने-अपने घर लौट गए।


गांव में बना चर्चा का विषय

शादी टूटने की खबर जैसे ही गांव और आस-पास के क्षेत्रों में फैली, लोग इस पूरे मामले को लेकर अचंभित रह गए। गांव में यह मामला अब चर्चा और बहस का विषय बना हुआ है। कोई इसे लड़की का आत्मसम्मान बता रहे हैं, तो कोई इसे दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों से जोड़कर देख रहे हैं।