Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है” Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? पहलगाम हमले के आतंकवादियों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा..ये कुत्ते कमीने नाम और मजहब पूछकर निर्दोष लोगों को मार रहे थे Pahalgam Terror Attack: भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म, पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला Premanand Maharaj on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर बोले प्रेमानंद महाराज, बताया आतंकियों के साथ क्या करना चाहिए?
27-Mar-2025 05:50 PM
By First Bihar
Summer Special Train 2025: गर्मी की छुट्टी के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जाती है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होने के बाद लोग बच्चों के साथ घूमने के लिए निकलते हैं। इस दौरान ट्रेनों में इतनी भीड़ रहती है कि यात्रा करने में भारी परेशानी होती है। यात्रियों की इस समस्या का ख्याल रखते हुए रेलवे ने 8 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुगम आवागमन हेतु रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है। 1. गाड़ी संख्या 01009/01010 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मैहर-मदन महल-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01010 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 08 अप्रैल से 01 जुलाई, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को दानापुर से 19.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 01481/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी- मैहर-मदन महल-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पुणे से 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 09 अप्रैल से 02 जुलाई, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल (मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 08 अप्रैल से 24 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 09 अप्रैल से 25 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी ।
4. गाड़ी संख्या 01145/01146 सीएसएमटी-आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल (धनबाद-कोडरमा- गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 01145 सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल 07 अप्रैल से 23 जून, 2025 तक सीएसएमटी, मुंबई से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे खुलकर तीसरे दिन 02.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01146 आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल 09 अप्रैल से 25 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से 21.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी ।
5. गाड़ी संख्या 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी- मैहर-मदन महल-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 01105 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 08 अप्रैल से 24 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 19.55 बजे खुलकर गुरूवार को 06.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01106 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 10 अप्रैल से 26 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी ।
6. गाड़ी संख्या 01155/01156 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 01155 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 11 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01156 दानापुर-लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल 12 अप्रैल से 28 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को दानापुर से 20.00 बजे खुलकर सोमवार को 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी ।
7. गाड़ी संख्या 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल (मोकामा-झाझा-आसनसोल- खड़गपुर-कटक के रास्ते): गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल 03 मई से 28 जून, 2025 तक पुरी से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल 04 मई से 29 जून, 2025 सप्ताह के प्रत्येक रविवार को पटना से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी ।
8. गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-जबलपुर-इटारसी के रास्ते): गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक रानी कमलापति से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 15.15 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल 08 अप्रैल से 01 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।