मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया
08-May-2025 01:56 PM
By First Bihar
Drone Attack: पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत के 12 ड्रोन ने लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, रावलपिंडी, अटक, छोर और कराची के पास हमले किए। यह दावा भारत के 7 मई को किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है, जिसमें पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए थे। ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थे, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। हालांकि, पाकिस्तान के ड्रोन हमले के दावे की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। भारत की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पाकिस्तान ने कहा कि ये ड्रोन इजरायली हारोप ड्रोन थे, जिनमें से एक ने लाहौर में सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें चार सैनिक घायल हुए। दावा यह भी किया गया है कि सभी 12 ड्रोन मार गिराए गए और मलबा इकट्ठा किया जा रहा है। लेकिन रॉयटर्स और AP न्यूज ने केवल लाहौर में एक ड्रोन मार गिराने और चकवाल में एक ड्रोन के खेत में गिरने की पुष्टि की, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। गुजरांवाला, बहावलपुर, मियानो, रावलपिंडी, अटक, छोर और कराची पर हमलों के बारे में अभी तक भारत की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है। इतना तय है कि कल पूंछ में आम नागरिकों के मारे जाने के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर और भी खतरनाक होने जा रहा।
ज्ञात हो कि इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें बहावलपुर की सुभान अल्लाह मस्जिद और मुरिदके का लश्कर बेस शामिल था। इधर EU, UK, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई है और तत्काल डी-एस्केलेशन की मांग की। तुर्की ने तो “पूर्ण युद्ध” की चेतावनी दे दी। वहीं, लाहौर और कराची के हवाई क्षेत्र बंद होने से 25 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं हैं।
ध्यान रहे कि पाकिस्तान के 12 ड्रोन हमलों का दावा सबूतों के अभाव में संदिग्ध है। पहले भी ISPR के दावे, जैसे पहलगाम हमले के बाद चीनी ड्रोन को भारतीय बताना, गलत साबित हुए हैं। लाहौर और चकवाल की घटनाओं को छोड़कर, अन्य शहरों में हमलों की कोई ठोस जानकारी नहीं है। पाकिस्तान का पांच जेट्स और एक ड्रोन मार गिराने का दावा भी बिना सबूत के है।